ETV Bharat / bharat

स्मार्ट फोन बना 'बुलेट प्रूफ' जैकेट, बच गई यूक्रेनी सैनिक की जान

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:20 PM IST

यूक्रेन और रूस (ukraine and russia war) के बीच चल रहे युद्ध से हैरान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक मोबाइल फोन की वजह से एक सैनिक की जान बच गई.

How a smartphone saved a soldier's life in Ukraine
जानें कैसे एक स्मार्ट फोन यूक्रेन के सैनिक के लिए बना बुलेट प्रूफ, बच गई जान

कीव (यूक्रेन) : रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) में एक यूक्रेनी सैनिक के लिए उसका मोबाइल फोन (smartphone) उसके लिए एक वरदान साबित हुआ. यह सैनिक गोली लगने के बाद बाल-बाल बचा गया, क्योंकि गोली सैनिक के मोबाइल फोन पर लगी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में गोली कैसे लगी, वो घटना तो नहीं है, लेकिन सैनिक अपने फोन का कवर दिखा रहा है, जिसमें एक गोली फंसी थी. मतलब कि सैनिक की तरफ आ रही वो गोली, उसके फोन में आकर लगी.

30 सेकंड की इस क्लिप में एक अज्ञात सैनिक को एक ट्रेंच में छिपे हुए दिखाया गया है, जबकि उसका एक यह सहयोगी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वह जेब से अपना फोन निकालता है और कैमरे की तरफ दिखाता है। फोन के बैक कवर में एक गोली फंसी हुई दिखाई देती है। यह दोनों सैनिक को यूक्रेनी भाषा में बातचीत करते हैं। वह सैनिक कहता है, "... स्मार्टफोन ने मेरी जान बचाई (soldier's life in Ukraine).

पढ़ें: जल रहा यूक्रेन : गुतारेस बोले- हिंसक हुआ रूस, कर रहा विध्वंसकारी युद्ध, लावरोव ने बताया जंग का मकसद

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला सिपाही हर तरफ से फोन को दिखाता है। फोन के पिछले हिस्से में 7.62 mm की गोली फंसी हुई थी। दोनों सैनिक टूटे हुए फोन को रिकॉर्ड करते हुए बातचीत जारी रखते हैं. हालांकि, बातचीत के बीच भी गोलीबारी की आवाजें आती रहीं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को 52,000 से ज्यादा अपवोट्स मिले हैं. वीडियो को इंटरनेट पर शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'क्या यह नोकिया का फोन था?' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर यह एक नोकिया फोन है तो यह ऐसा पॉसिबल है.' एक ने लिखा, 'अगर ये नोकिया स्मार्टफोन होता तो वह गोली को वापस शूटर की ओर मोड़ देता.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.