कीव (यूक्रेन) : रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) में एक यूक्रेनी सैनिक के लिए उसका मोबाइल फोन (smartphone) उसके लिए एक वरदान साबित हुआ. यह सैनिक गोली लगने के बाद बाल-बाल बचा गया, क्योंकि गोली सैनिक के मोबाइल फोन पर लगी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में गोली कैसे लगी, वो घटना तो नहीं है, लेकिन सैनिक अपने फोन का कवर दिखा रहा है, जिसमें एक गोली फंसी थी. मतलब कि सैनिक की तरफ आ रही वो गोली, उसके फोन में आकर लगी.
-
This #Ukrainian soldier is saved by his mobile phone, as he shows the bullet wedged into the rear case of the phone #UkraineRussiaWar #Ukraine #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/mzuAhCc0GI
— Globe Sentinel (@GlobeSentinels) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This #Ukrainian soldier is saved by his mobile phone, as he shows the bullet wedged into the rear case of the phone #UkraineRussiaWar #Ukraine #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/mzuAhCc0GI
— Globe Sentinel (@GlobeSentinels) April 18, 2022This #Ukrainian soldier is saved by his mobile phone, as he shows the bullet wedged into the rear case of the phone #UkraineRussiaWar #Ukraine #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/mzuAhCc0GI
— Globe Sentinel (@GlobeSentinels) April 18, 2022
30 सेकंड की इस क्लिप में एक अज्ञात सैनिक को एक ट्रेंच में छिपे हुए दिखाया गया है, जबकि उसका एक यह सहयोगी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वह जेब से अपना फोन निकालता है और कैमरे की तरफ दिखाता है। फोन के बैक कवर में एक गोली फंसी हुई दिखाई देती है। यह दोनों सैनिक को यूक्रेनी भाषा में बातचीत करते हैं। वह सैनिक कहता है, "... स्मार्टफोन ने मेरी जान बचाई (soldier's life in Ukraine).
वीडियो रिकॉर्ड करने वाला सिपाही हर तरफ से फोन को दिखाता है। फोन के पिछले हिस्से में 7.62 mm की गोली फंसी हुई थी। दोनों सैनिक टूटे हुए फोन को रिकॉर्ड करते हुए बातचीत जारी रखते हैं. हालांकि, बातचीत के बीच भी गोलीबारी की आवाजें आती रहीं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को 52,000 से ज्यादा अपवोट्स मिले हैं. वीडियो को इंटरनेट पर शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'क्या यह नोकिया का फोन था?' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर यह एक नोकिया फोन है तो यह ऐसा पॉसिबल है.' एक ने लिखा, 'अगर ये नोकिया स्मार्टफोन होता तो वह गोली को वापस शूटर की ओर मोड़ देता.'