ETV Bharat / bharat

Rajasthan: इजराइल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वीएचपी ने पुष्कर सरोवर पर किया यज्ञ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:06 PM IST

अजमेर के पुष्कर सरोवर पर गुरुवार को वीएचपी ने इजराइल में हमास के हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया. इसमें इजरायली पर्यटक भी शामिल हुए.

Havan for Peace of Departed Souls in Israel
वीएचपी ने पुष्कर सरोवर पर किया यज्ञ

पुष्कर सरोवर पर वीएचपी ने किया यज्ञ

अजमेर. तीर्थराज पुष्कर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इजरायली पर्यटकों के साथ मिलकर पवित्र सरोवर के बद्री घाट पर इजराइल में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया. साथ ही ईश्वर से आतंकियों के खात्मे के लिए प्रार्थना भी की.

पुष्कर के बद्री घाट पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर इजराइल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हुए हवन में इजराइल और भारतीय नागरिकों की एकजुट नजर आई. हवन में स्थानीय लोगों के अलावा इजराइल पर्यटक भी मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष त्रिभुवन पाराशर ने बताया कि इजराइल पर चरमपंथी हमास की ओर से आतंकी हमला किया गया. इस हमले में निर्दोष लोगों की निर्ममता के साथ हत्याएं की गई. बूढ़े, बच्चों और महिलाओं को नहीं बख्शा गया. दरिंदगी की सारी हदें आतंकियों ने पार कर दी.

पढ़ें: Watch: इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध, सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए की शांति की अपील

विश्व हिंदू परिषद ने इजराइल में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक और हवन किया गया. साथ ही मृतकों के परिजनों को दुख की इस असहनीय घड़ी में शक्ति प्रधान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. हमारा देश हमेशा इजरायल के साथ खड़ा रहा है. देश में हर हिंदू आतंकवाद के खिलाफ है. इजराइल पर जो हमास आतंकी संगठन की ओर से हमला किया गया है, उसकी विश्व हिंदू परिषद कड़े शब्दों में निंदा करता है.

पढ़ें: फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एएमयू छात्रों पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- यह देशद्रोह, हो सख्त कार्रवाई

पाराशर ने बताया कि हमास के आतंकियों ने निर्दयतापूर्वक महिलाओं के साथ दुराचार कर उनके शरीर के टुकड़े किए, यह घोर निंदनीय है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा इजरायली पर्यटक भी शामिल हुए हैं. सभी ने पुष्कर सरोवर में पुष्पांजलि अर्पित इजराइल में मारे गए सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भारत और इजरायल की एकता के प्रति के रूप में दोनों देशों के झंडे भी लहराए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.