ETV Bharat / bharat

महालक्ष्मी मंदिर में देवी काे पहनाते हैं 16 किलो साेने की साड़ी

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 1:59 PM IST

पुणे के श्री महालक्ष्मी मंदिर में देवी को हर साल साेने की साड़ी पहनाई जाती है. मंदिर के कार्यकर्ता ने पिछले एक दशक से चली आ रही इस खास परंपरा के महत्व के बारे में बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

महालक्ष्मी मंदिर
महालक्ष्मी मंदिर

पुणे : पुणे के श्री महालक्ष्मी मंदिर में देवी को विजयदशमी के अवसर पर सोने की साड़ी पहनाई जाती है. बताया जा रहा है कि यह परंपरा पिछले एक दशक से चली आ रही है.

महालक्ष्मी मंदिर में देवी काे पहनाते हैं 16 किलो साेने की साड़ी

मंदिर के कार्यकर्ता दीपक वानरसे बताया कि मां दुर्गा को पहनाई जाने वाली इस विशेष सोने की साड़ी का वजन 16 किलोग्राम है. इस साड़ी को एक भक्त ने देवी को भेंट स्वरूप प्रदान की थी.

उन्होंने बताया कि हम पिछले 11 वर्षों से इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.

श्री महालक्ष्मी मंदिर
श्री महालक्ष्मी मंदिर

उन्होंने कहा कि देवी को यह खास सोने की साड़ी केवल दो अवसरों पर पहनाई जाती है, इसमें विजयादशमी और लक्ष्मी पूजा का विशेष अवसर शामिल है.

मंदिर कार्यकर्ता दीपक वानरसे
मंदिर कार्यकर्ता दीपक वानरसे
ट्वीट
ट्वीट
पूजा
पूजा

इसे भी पढ़ें : नवरात्रि 2021 : ये चार दिन हैं बेहद खास, जानिए क्या है कल्पारम्भ पूजा

Last Updated : Oct 15, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.