ETV Bharat / bharat

राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 2:53 PM IST

Girl raped in moving bus in Jaipur, जयपुर के बस्सी क्षेत्र के कानोता थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Girl raped in moving bus in Jaipur
Girl raped in moving bus in Jaipur

ACP फूलचन्द मीणा

बस्सी (जयपुर). जिले के कानोता थाना इलाके में एक युवती से चलती बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बस को कंडक्टर चला रहा था. इस दौरान बस चालक ने केबिन में बैठी युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के दौरान बस में सवारी भी बैठी थी. वहीं, मामले में बस्सी के एसीपी ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया है. घटना के दौरान कंडक्टर बस चलाता रहा और ड्राइवर स्पीकर की तेज आवाज के बीच युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की शिनाख्त यूपी निवासी आरिफ खान के रूप में हुई है. वहीं, दूसरा आरोपी ललित कुमार फिलहाल फरार बताया जा रहा है. ये पूरा मामला 9 दिसंबर की शाम का है. पीड़िता यूपी के कानपुर की रहने वाली है. कानोता पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पूरे मामले की जांच ACP फूलचंद मीणा कर रहे हैं.

क्या है मामला? : ACP फूलचन्द मीणा ने बताया कि एक युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित युवती ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पीड़िता के मुताबिक नौ दिसंबर की शाम को सात बजे वो कानपुर से जयपुर आने के लिए एक निजी बस में बैठी थी. बस रवाना होने के करीब आधा घंटे बाद चालक ने युवती से कहा कि आपकी सीट के पास शराबी युवक बैठे हैं. आप मेरे पास केबिन में आकर बैठ जाओ. इस पर युवती केबिन में जाकर बैठ गई.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के ब्यावर में 7 साल की मासूम से रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

सवारियों की मौजूदगी में किया दुष्कर्म : पीड़िता के मुताबिक वो केबिन में बनी स्लीपर सीट पर बैठ गई. रात करीब दो बजे चालक उसके पास आया और सीट पर लेट गया. कुछ देर बाद चालक उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान कंडक्टर बस चला रहा था. कंडक्टर ने बस में लगे स्पीकर की आवाज तेज कर दी. साथ ही केबिन के दरवाजे को भी अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

सवारियों ने की आरोपी चालक की पिटाई : पीड़िता ने बताया कि जब वो जोर से चिल्लाई तो सवारियों ने केबिन का दरवाजा खुलवाया और सवारियों ने ही पीड़िता को चालक के कब्जे से छुड़वाया और उसकी पिटाई की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.