ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, सैफई में होगा अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अखिलेश यादव मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकल गए हैं. (mulayam singh yadav death) (Mulayam Singh Yadav Death cause)

गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. (Mulayam Singh Yadav passes away)

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर लेकर एंबुलेंस सैफई पहुंच गया है. इससे पहले मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोल पंप के पास जिस एंबुलेंस से मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर लाया जा रहा था, वह अचानक खराब हो गई थी. बाद में एंबुलेंस ठीक हो जाने के बाद मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उसी एंबुलेंस से सैफई के लिए रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सैफई में ही मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मेदांता से सैफई में पहुंचा. यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा और फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पार्थिव शरीर सैफई लाया गया. इसके लिए आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल कट से मैनपुरी सैफई रूट निर्धारित किया गया था.

वीडियो.

इससे पहले मुलायम सिंह के निधन की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे थे. मुलायम सिंह यादवे के बेटे अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Akhilesh Yadav Reached Medanta Hospital) पहुंचे थे. इस दौरान रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव और धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई सदस्य अस्पताल में मौजूद रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मेदांता हॉस्पिटल पहुंचने लगे हैं. अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया था.

Mulayam Singh Yadav passes away
मुलायम सिंह का अंतम दर्शन करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश भर के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने ट्विवटर पर लिखा है कि, 'मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव.' (Mulayam Singh Yadav Death cause)

  • मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Mulayam Singh Yadav passes away
मुलायम सिंह यादव को नमन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह और अखिलेश यदव.

मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (Mulayam singh yadav) (Samajwadi party Mulayam Singh Yadav Died)

Mulayam Singh Yadav passes away
फोटो.
Last Updated :Oct 10, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.