ETV Bharat / bharat

राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 7:30 AM IST

Five members of family dies by suicide in Bikaner, राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने वालों में पति-पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चे शामिल हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ है..

Five members of family dies by suicide in Bikaner
Five members of family dies by suicide in Bikaner

एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के पांच लोगों के खुदकुशी का मामला सामने आया है. सुसाइड करने वालों में पति-पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चे शामिल हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची है. साथ ही जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. वहीं, इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतकों में पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे और एक बच्ची शामिल है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, एफएसएल टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है.

इधर, आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया चार लोगों के खुदकुशी का समाने आया है. फिलहाल स्पेशल टीम मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी है. हालांकि, घटना के कारणों को लेकर आईजी ने कहा कि फिलहाल एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुदाने में लगी है.

एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी : बताया जा रहा है कि परिवार किसी समस्या से त्रस्त था. ऐसे में परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया. यह घटना मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर की है, जहां परिवार बस्ती इलाके में रहता था. सीओ सिटी हिमांशु ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Live News : बीकानेर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की खुदकुशी

मामले की जांच में जुटी पुलिस : इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही घटना की सूचना के बाद एसपी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

एक दिन पहले की घटना : मौके पर पहुंची पुलिस को मिले साक्ष्य के बाद माना जा रहा है कि घटना एक दिन पहले की है, क्योंकि सर्दी का मौसम होने से ठंडी हवा के चलते शव से गंध नहीं आई, लेकिन बाद में दुर्गंध फैलने लग गई. बताया जा रहा है कि मकान मालिक भी एक दिन पहले आया, लेकिन तब किसी ने गेट नहीं खोला और वो चला गया. अगले दिन उसने फोन किया और किसी के फोन नहीं उठाने के बाद में जब वह मौके पर आया तो उसने मृतक परिवार को बताया और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना सामने आई. वहीं, घर में दो दिन के अखबार भी खुले हुए नहीं थे. ऐसे में माना जा रहा है कि घटना एक दिन पहले ही हो गई.

Last Updated :Dec 15, 2023, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.