ETV Bharat / bharat

ETV Bharat Exclusive: देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 5:43 PM IST

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला क्या पहनेंगे. ईटीवी भारत उनकी पोशाक की पहली झलक अपने दर्शकों के लिए विशेष रूप से लाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ईटीवी भारत पर रामलला के पोशाक की पहली झलक

अयोध्या: अयोध्या धाम सजकर तैयार हो गया है. राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. इस बीच भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. रामलला के विराजने की तैयारी जोरों पर है. पूरी दुनिया उस दिन रामलला को देखने का बेसब्री से इन्तजार कर रही है कि आखिर किस तरह से सजकर भगवान महल में विराजमान होंगे. ऐसे में आपको बता दें कि रामलला के लिए पीतांबर वस्त्र तैयार हो चुके हैं. तीनों भाइयों के लिए भी एक ही रंग के वस्त्र बनाए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा विश्व भगवान को इन्हीं वस्त्रों में देखेगा. पीले रंग के वस्त्रों में भगवान अपने महल में विराजमान होंगे.

पूरा विश्व भगवान को इन्हीं वस्त्रों में देखेगा
पूरा विश्व भगवान को इन्हीं वस्त्रों में देखेगा

आज हम आपको इन वस्त्रों की Exclusive तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें रामलला के पुश्तैनी दर्जी ने तैयार किया है. बता दें कि भगवान को मन्दिर में विराजमान करने की तारीख नजदीक है. जब सभी तैयारियां हो रही हैं तो रामलला को तैयार करने की भी तैयारी पूरी हो चुकी है. रामलला के लिए उस दिन के वस्त्र तैयार कर लिए गए हैं. 22 जनवरी को सोमवार है. इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ रंग पीला माना गया है. ऐसे में रामलला माता सीता और सभी भाइयों के साथ पीले वस्त्र पहनेंगे.

तीनों भाइयों के लिए भी एक ही रंग के वस्त्र बनाए गए हैं.
तीनों भाइयों के लिए भी एक ही रंग के वस्त्र बनाए गए हैं.
बहुत ही खूबसूरती से तैयार हुए हैं पोशाक: रामलला को पीतांबर पहनाने के लिए दर्जी भगवत प्रसाद के परिवार ने पोशाक तैयार कर लिए हैं. भगवत प्रसाद बताते हैं कि, भगवान रामलला के लिए मलमल के कपड़े की पोशाक तैयार की गई है. भगवान का अंगवस्त्र भी बहुत ही करीने से तैयार किया गया है. इसमें हम गोटा, लैस, पन्ना और हीरा (कपड़े का) से सजावट की गई है. वे बताते हैं कि, हमसे जितना अच्छा हो सकता है हम उतनी अच्छी तरीके से पोशाक को तैयार करते हैं, जिससे कि देखने में भी सुंदर कपड़ा लगे. ये ठाकुर जी की कृपा है कि हम लोगों को इतनी ताकत मिल रही है. हमें भगवान के लिए वस्त्र तैयार करने में काफी खुशी मिलती है. रामलला के लिए हमारे यहां से ही वस्त्र बनकर जाते रहे हैं.
रामलला के लिए मलमल के कपड़े की पोशाक तैयार
रामलला के लिए मलमल के कपड़े की पोशाक तैयार
तैयार हुआ बागा चोला और अंगवस्त्र: वे बताते हैं कि, प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दुनिया भगवान रामलला को देख रही होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समय मौजूद रहेंगे. इस दिन पीले रंग के वस्त्र में भगवान को सभी लोग देखेंगे. जब किसी भी मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो उस समय पीला वस्त्र ही भगवान को धारण कराया जाता है. ऐसे में हमारी तरफ से पोशाक तैयार की गई है. इसमें भगवान के लिए अंगवस्त्र और बागा चोला तैयार किया गया है. इसको तैयार करने के लिए हमने अलग अलग जगहों से कपड़े मंगाए हैं. भूमि पूजन के लिए हमने अयोध्या से कपड़े मंगाए थे और घर पर ही पोशाक तैयार किए थे.देश के अलग अलग राज्यों से आते हैं कपड़े: भगवत प्रसाद बताते हैं, 'कानपुर, दिल्ली, मुंबई और सूरत सहित देश के अलग अलग राज्यों से कपड़े मंगाए जाते हैं. इन्हीं कपड़ों से हम पोशाक आदि तैयार करते हैं. भगवान रामलला के पोशाक तैयार करते हुए हम लोगों ने अयोध्या के कई मंदिरों में भगवान के पोशाक तैयार किए हैं. हम यहां के कई मंदिरों में पोशाक पहुंचाते हैं. अभी हमारे पास सिर्फ रामलला के लिए ही लगभग बारह से अधिक कपड़े पड़े हुए हैं.' बातचीत में वे बताते हैं कि पहले हमारी दुकान सड़क पर थी. अभी घर में सिलाई का काम कर रहे है. पूरा कमरा रामलला के लिए पोशाक बनाने के लिए आए कपड़ों से भरा हुआ है. रामलला की पोशाकों की खासियत:
  • अयोध्या में रामलला के तैयार हुए पोशाक और अंगवस्त्र तैयार हो गए हैं.
  • प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान के लिए पीले रंग के पोशाक पहनाने की तैयारी है.
  • देश के कई राज्यों से पोशाक के लिए बनाने के लिए कपड़ों को मंगाया जाता है.
  • लगभग बारह से अधिक कपड़े रामलला के लिए तैयार रखे हुए हैं.
  • दर्जी भगवत प्रसाद ने रामलला के लिए पोशाक तैयार किए हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या आंखों देखी: विकास का अध्याय, नए सिरे से हो रहा नगर का उत्थान, बात अयोध्या धाम स्टेशन की

Last Updated :Jan 14, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.