ETV Bharat / bharat

पिता ने दो बच्चों को कुएं में धकेला, एक की हुई मौत, दूसरे को ग्रामीण ने बचाया

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:15 PM IST

अजमेर में एक पिता ने अपने दो बच्चों को कुएं में धकेल दिया. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे को बचा लिया गया है. पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है.

Father pushed his two kids into a well in Ajmer, one kid died while other was saved
पिता ने दो बच्चों को कुएं में धकेला, एक की हुई मौत, दूसरे को ग्रामीण ने बचाया

पिता की शर्मनाक हरकतः अपने ही बच्चों को धकेला कुएं में...

अजमेर. जिले के हाथी खेड़ा गांव में एक के पिता ने तैश में आकर अपने दो बच्चों को कुएं में धकेल दिया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बच्ची को सुरक्षित कुए से निकाल लिया गया है. आरोपी पिता को गंज थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी तीसरी बेटी को भी कुएं में फेंकना चाहता था, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर खुद को बचाने में कामयाब हो गई. हालांकि पिता ने अपने बच्चों को कुएं में क्यों फेंका, इसकी वजह सामने नहीं आई है.

गंज थाना पुलिस के मुताबिक हाथी खेड़ा निवासी आकाश उर्फ विजय रावत बच्चों को इश्क हाथी खेड़ा गांव में प्राइवेट स्कूलों में लेने गया था. तीनों बच्चे 9 वर्षीय हर्षिता, 12 वर्षीय प्रियंका और 8 वर्षीय हर्षवर्धन को आकाश छुट्टी होने से पहले ही अपने घर लेकर आ गया. इस दौरान वह बच्चों को लेकर गांव में घूमता रहा. बाद में वह बच्चों को लेकर अपने खेत चला गया, जहां उसने सबसे पहले अपने छोटे बेटे हर्षवर्धन को कुएं में फेंक दिया. इस दौरान बड़ी बेटी प्रियंका पिता की हरकत को समझ गई और वह हाथ छुड़ाकर खुद को बचाने में कामयाब हो गई, लेकिन दूसरी बेटी हर्षिता को आकाश ने कुएं में धक्का दे दिया.

पढ़ें: बांसवाड़ा में भाभी ने ननद को कुएं में धकेला

पुलिस ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण छोटू सिंह ने आकाश को अपने बच्चों को कुएं में धकेलते देते हुए देख लिया. छोटू सिंह ने तुरंत कुएं के पास पहुंचकर बच्चों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. छोटू सिंह ने हर्षिता को कुएं से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली, लेकिन हर्षवर्धन को वह कुएं से बाहर नहीं निकाल पाया. ग्रामीणों की सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया. सिविल डिफेंस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हर्षवर्धन के शव को कुएं से बाहर निकाला.

पढ़ें: मौलवी पर दुष्कर्म का आरोप: 14 साल की बच्ची को बुलाया और रेप कर कुएं में धकेला

सिविल डिफेंस के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि हर्षिता को पुष्कर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जबकि हर्षवर्धन की डूबने से मौत हो गई है. इधर पुलिस ने आरोपी पिता आकाश उर्फ विजय सिंह को हिरासत में ले लिया है. ससुर भंवर सिंह रावत ने अपने दामाद आकाश के खिलाफ गंज थाने में शिकायत दी है. जानकारी के मुताबिक आकाश की पत्नी जयपुर में रेलवे में नौकरी करती है. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी आकाश अपने तीनों बच्चों को पहले फायसागर ले गया था, जहां वह लोगों को देखकर वापस लौट आया. बाद में अपने खेत पर जाकर उसने अपने दो बच्चों को कुएं में धकेल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.