ETV Bharat / bharat

Rajasthan : प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा- इनकी नीति है गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:50 PM IST

कांग्रेस के ERCP जन जागरण यात्रा के समापन समारोह में शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दौसा पहुंचीं. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि इनकी नीति है गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना.

Priyanka Gandhi in Rajasthan
Priyanka Gandhi in Rajasthan

राजस्थान में प्रियंका गांधी

दौसा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के दौसा जिले के सिकराय में शुक्रवार को ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) जन जागरण अभियान के समापन पर जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी पर मोदी सरकार ने वादा खिलाफी की है. वहीं, उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीति है केवल गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना.

गरीबों से खींचना, उद्योगपतियों को सींचनाः प्रियंका गांधी ने कहा कि ईआरसीपी केवल एक नहर परियोजना नहीं है. ये दौसा और आसपास के 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी गंगा के समान है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और पीएम की ओर से इस परियोजना पर केवल जुमलेबाजी होती है. केंद्र की सरकार उद्योगपतियों को आगे बढ़ा रही है, उद्योगपतियों की जेब भर रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका ध्यान आपकी भलाई पर नहीं है. इनका ध्यान केवल किस तरह से सत्ता में रहना है और किस तरह खुद को मजबूत करें, इसपर है. उन्होंने कहा कि इनकी केवल यही नीति है कि गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना. भाजपा आपके बारे में नहीं सोच रही है, वहां स्वार्थ हावी है.

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट बोले- पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वालों के भी मैंने नहीं रोके टिकट

पीएम क्या सीएम बनने वाले हैं: प्रियंका गांधी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में पीएम कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट दें, तो क्या पीएम का पद छोड़कर सीएम बनने वाले हैं. उन्हें पूरी पार्टी में कोई चेहरा नहीं मिल रहा है? उन्होंने आमजनता से कहा कि उनसे पूछिए कि पिछले 10 साल में कितनी योजनाएं दी हैं राजस्थान में सरकार रहते हुए.

गहलोत सरकार की तारीफ कीः उन्होंने सभा के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही पार्टी की एकजुटता का संदेश भी दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए राजस्थान की सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए. यहां आमजन को स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल रहा है. 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है, जो कि किसी ओर प्रदेश में नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बिखरी हुई है, एकजुट होने का नामोनिशान नहीं है, जबकि यहां पूरी पार्टी एकजुट है. सीएम अशोक गहलोत लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं तो सचिन पायलट आपके भविष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं.

  • BJP के नेता अपने और अपने उद्योगपति म‍ित्रों के ल‍िए काम कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी अपने ल‍िए 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदते हैं, लेक‍िन क‍िसानों का कर्ज माफ करने के ल‍िए उनके पास पैसा नहीं है।

    27 हजार करोड़ की इमारत बनवाने के ल‍िए पैसा है, लेक‍िन पुरानी पेंशन के ल‍िए… pic.twitter.com/HGzLRTCamj

    — Congress (@INCIndia) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत! सूरसागर में भी बदलेंगे समीकरण

प्रियंका गांधी ने किया सोशल मीडिया X पर पोस्ट : राजस्थान आने से पहले प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने का वादा किया था. उसके बाद से राज्य सरकार बार-बार प्रस्ताव भेजती रही. प्रियंका ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को दर्जन भर पत्र लिखे, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थान वासियों की परेशानी को नजरअंदाज करती रही. इस वादाखिलाफी को लेकर राजस्थान की जनता में आक्रोश है.

  • ERCP पर‍ियोजना पर BJP के नेता और PM मोदी स‍िर्फ जुमलेबाजी करते हैं।

    : राजस्‍थान के दौसा में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/DPycMtvCZR

    — Congress (@INCIndia) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले प्रियंका गांधी हवाई मार्ग से जयपुर पहुंची और फिर हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचीं. प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर भी दिल्ली से जयपुर आए थे. प्रियंका गांधी के लिए सभा स्थल के नजदीक ही हेलीपैड बनाया गया था, जहां से वह मंच तक पहुंचीं. इस दौरान परंपरागत पीली लुगड़ी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. मंच पर उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, पार्टी प्रभारी सुखजिंदर रंघावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, सीपी जोशी समेत जिले के कई नेता मौजूद रहे.

  • राजस्थान में कांग्रेस सरकार के काम 👇

    • 'महंगाई राहत कैंप' खोले गए

    • 'कामधेनु योजना' में पशुओं का बीमा हो रहा है

    • 100 यूनिट बिजली माफ

    • किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली माफ

    • महिलाओं को स्मार्ट फोन

    • 'राइट टू हेल्थ' का बीमा

    कांग्रेस सरकार जो कहती है... करके दिखाती… pic.twitter.com/v9K85bNzyq

    — Congress (@INCIndia) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनसभा के बाद सवाई माधोपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी : प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर के रणथम्भौर स्थित शेरपुर हेलीपैड पहुंचीं. प्रियंका गांधी के आने की सूचना के बाद पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी का काफिला रणथम्भौर के होटल शेर बाग पहुंचा. प्रियंका गांधी का होटल मैनेजमेंट की ओर से राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी अब से तीन दिन तक रणथम्भैर में ही ठहरेंगी. उनके साथ धीरज गुर्जर भी सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी का बेटा भी देर रात ट्रेन से सवाई माधोपुर पहुंच सकते हैं. शनिवार सुबह उनका रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है. प्रियंका गांधी के दौरे के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसपीजी के निर्देशन में प्रियंका गांधी की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है.

Last Updated :Oct 20, 2023, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.