ETV Bharat / bharat

Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 10:24 PM IST

बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रतिदिन यह संख्या 200 के पार जा रही है. डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही पोस्ट डेंगू इफेक्ट के मामले भी बढ़ रहे हैं. डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी की मानें तो डेंगू से ठीक हुए मरीजों को 10 दिनों के बाद ही सामान्य दिनचर्या में वापस लौटना चाहिए. पढ़ें, विस्तार से.

Dengue In Bihar
Dengue In Bihar

डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक.

पटना: बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 255 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में 49 मामले मिले हैं वहीं भागलपुर में 48 नए मामले मिले हैं. पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ साथ पोस्ट डेंगू इफेक्ट के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. लोग डेंगू से ठीक होने के बाद भी कई प्रकार के कॉम्प्लिकेशंस को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..

एहतियात बरतने की आवश्यकता:पटना के चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि हाल के दिनों में लोग डेंगू से ठीक होने के बाद कई प्रकार से पोस्ट डेंगू कॉम्प्लिकेशंस की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. लोग एक सप्ताह बाद पहुंच रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं की कमजोरी महसूस हो रही है, काम करने के दौरान चक्कर आ रहा है. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि डेंगू से ठीक होने के बाद भी लोगों को अगले 10 दिनों तक डेंगू के एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

"लोगों को अगले 10 दिनों तक स्ट्रीट फूड और बाहरी भोजन खाने से परहेज करना है और घर में सुपाच्य भोजन करना है. लोगों को डेंगू से ठीक होने के बाद भी 10 दिनों तक इलेक्ट्रोलाइट का सेवन करना है, इसके लिए ओआरएस का गोल पी सकते हैं अथवा नारियल पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करना है ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो."- डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक

सितंबर माह में 2015 डेंगू के मरीज मिलेः पटना के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट मेडिकल अस्पतालों में 80 मरीज डेंगू पीड़ित भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक पटना में कुल 679 डेंगू के मामले समाने आ चुके हैं. आज 255 मरीजों की पुष्टि होने से प्रदेशभर के डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 2290 हो गया है. सिर्फ सितंबर महीने में ही 2015 डेंगू पीड़ित मरीज बिहार में मिले हैं. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में कितनी तेजी से डेंगू के मरीज बढ़े हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.