ETV Bharat / bharat

कोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

author img

By

Published : May 26, 2023, 12:33 PM IST

Updated : May 26, 2023, 4:00 PM IST

गुरूवार रात आयी आंधी तूफान से रेलवे यातायात बाधित हो गया है. बांद्रा से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस 12471 से ओवरहेड इक्विपमेंट (बिजली के तार) क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद 25000 केवी की लाइन बंद होने से रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए.

दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप
दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

कोटा (राजस्थान). गुरूवार देर रात आए आंधी तूफान में करीब 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चली थी. आंधी के चलते रेलवे यातायात भी बाधित हो गया है. बांद्रा से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस 12471 से ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई अर्थात बिजली के तार) क्षतिग्रस्त हो गई. ये घटना देर रात 12:30 बजे आसपास हुई. जिसके बाद में रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. यहां 25000 केवी की लाइन बंद होने के बाद रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली. यातायात को दोबारा सुचारू करने के लिए इलेक्ट्रिक लाइनों और पोल को दुरुस्त करने में रेलवे की टेक्निकल टीम युद्धस्तर पर जुट गई. इसके बाद भी लाइन को दुरुस्त करने में कई घंटे लग गए. सुबह करीब 8:00 बजे विद्युत लाइनें दुरुस्त हुई और आवागमन चालू हो सका. हालांकि इसके चलते वर्तमान में भी कई ट्रेनें 6 से 7 घंटे देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से भी चलाया गया.

पढ़ें : राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

सुत्रों से मिली सुूचना के अनुसार गुरूवार रात तेज आंधी चल रही थी. इसी दौरान ट्रेन केशोराय पाटन और कापरेन के बीच अरनेठा स्टेशन के नजदीक से गुजर रही थी. तभी ट्रेन के पैंटोग्राफ में बिजली की लाइन फंस गई. ट्रेन की गति तेज होने के कारण बिजली की सप्लाई लाइन टूट गई. इसके साथ ही बिजली के कुछ पोल भी नीचे गिर गए. इसके बाद पूरे रेल मंडल का यातायात ठप हो गया. दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली जाने वाले दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया.

पढ़ें : जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

रेलवे सूत्रों के अनुसार हिसार कोटा एक्सप्रेस ट्रेन भी 6 घंटे लेट कोटा पहुंची. इसके अलावा बांद्रा जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे देरी से है. इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी और जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस अरनेठा स्टेशन पर ही खड़ी रही. ये करीब 5 घंटे देरी से रवाना हुई है. मेवाड़ एक्सप्रेस घंटों देरी से चली. कई ट्रेनें कोटा केशोरायपाटन गुडला और अरनेठा स्टेशन पर खड़ी रही. इसी तरह से कुछ ट्रेनें, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर व गंगापुर स्टेशन पर भी थी. इसके अलावा कई फ्रेट गाड़ियों (मालगाड़ियों) का भी आवागमन प्रभावित हुआ है. उन्हें डायवर्टेड रूट से चलाया गया है. जो ट्रेनें मुंबई की तरफ से आ रही थी उन्हें रतलाम और बारां की तरफ डायवर्ट किया गया है. इसी तरह से कुछ ट्रेनों को चित्तौड़गढ़ की तरफ से रवाना किया गया है.

पढ़ें : आंधी तूफान से टोंक में 9, धौलपुर और जयपुर में 1-1 की मौत

रेलवे सूत्रों के अनुसार हिसार कोटा, हरिद्वार बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस, बांद्रा श्री माता वैष्णो देवी सर्वोदय जम्मूतवी, आगरा फोर्ट, नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी, निजामुद्दीन उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस, मथुरा कोटा पैसेंजर, निजामुद्दीन एर्नाकुलम, नंदा देवी एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल मेल, उधमपुर कोटा, पूरी जोधपुर, मुंबई सेंट्रल से निजामुद्दीन अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस, कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी, जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, बांद्रा जयपुर एक्सप्रेस, ओखा बनारस, विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस, इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी, उदयपुर निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस व भोपाल जोधपुर सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई है.

Last Updated :May 26, 2023, 4:00 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.