ETV Bharat / bharat

पंजाब: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:29 PM IST

पंजाब में मझा के डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की.

Dera Beas Chief Baba Gurinder Singh Dhillon and Defense Minister Rajnath Singh
डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अमृतसर: डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास, जो पंजाब के मझा में सबसे बड़े डेरा के रूप में जाना जाता है. इसमें बड़े राजनीतिक नेताओं का आना-जाना लगा रहता है. इसी के तहत रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की. बता दें कि अक्सर राजनीतिक नेताओं के डेरा ब्यास पहुंचने और डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने की खबरें चर्चा में रहती हैं.

इस बीच, डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीर साझा की और लिखा कि उन्हें डेरा राधा स्वामी ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला. उन्होंने लिखा कि समाज के सभी वर्गों के लिए उनकी सेवा बहुत प्रेरक है.

पढ़ें: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी, जो नहीं माने उनको वोटिंग से वंचित किया जाएः गिरिराज सिंह

गौरतलब है कि 5 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डेरा ब्यास पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ करीब आधा घंटा बिताया. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तीन नवंबर को डेरा ब्यास पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.