ETV Bharat / bharat

साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला से डाउनलोड कराया ऐप, फिर अकाउंट से उड़ाए 11 लाख रुपये

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 10:54 AM IST

ऑनलाइन वाली वर्चुअल दुनिया में कई ऐसे ऐप भी हैं, जहां दर्ज की गई बैंकिंग डिटेल सीधा साइबर ठगों के हाथ में पहुंचती है. पिज्जा के लिए ज्यादा भुगतान की गई रकम वापस पाने के चक्कर में मुंबई की एक बुजुर्ग महिला ने ऐसा ही ऐप डाउनलोड कर लिया. इसके बाद साइबर ठगों ने महिला के बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.

cyber theives chitted old lady
cyber theives chitted old lady

मुंबई : मुंबई की एक बुजुर्ग महिला को पिज्जा और ड्राई फ्रूटस खरीदना महंगा पड़ गया. बुजुर्ग महिला ने पिज्जा और ड्राई फ्रूटस के लिए ज्यादा भुगतान कर दिया था. जब उन्होंने ज्यादा दी गई रकम को वापस लेने की कोशिश की, तो ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंस गई. पैसे वापस पाने की जल्दी में उन्होंने बैंक अकाउंट डिटेल शेयर कर दिए, फिर ठगों ने उनके अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.

पुलिस के अनुसार, पिछले जुलाई महीने में मुंबई की अंधेरी इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एक फूड ऐप से पिज्जा और ड्राई फ्रूट का ऑनलाइन ऑर्डर किया. इसके लिए उन्होंने 9,999 रुपये रुपये दिए थे. अक्टूबर महीने में उन्होंने ड्राई फ्रूट के लिए 1,496 रुपये और दिए. बाद में उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उन्होंने प्रोडक्ट की कीमत से ज्यादा रकम का भुगतान कर दिया है. अब वह पैसे वापस पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर ढूंढने लगी. बुजुर्ग महिला ने गूगल पर कंपनी का हेल्पलाइन नंबर जानने सर्च किया. उन्हें एक मोबाइल फोन नंबर मिला, जिस पर उन्होंने अपनी पूरी आपबीती बताई.

गूगल से मिले फोन नंबर पर बातचीत करने वाले ने उन्हें पिज्जा के लिए अधिक जमा किए गए रुपये वापस करने का भरोसा दिया. फिर उनसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. महिला को बताया गया कि ऐप के जरिये ही उनके रकम वापस मिल सकती है. इस तरह साइबर ठगों ने ऐप के जरिये उनके बैंक अकाउंट की डिटेल और पासवर्ड को चुरा लिया.

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 14 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच उनके अकाउंट से 11 लाख रुपये गायब हो गए. बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : ओडिशा के कमलकांत नायक ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, 24 घंटे में व्हीलचेयर से नापी 215.5 किलोमीटर की दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.