ETV Bharat / bharat

कानपुर में गाय ने खाया बम, उड़ गए जबड़े के चीथड़े

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:09 PM IST

कानपुर में कूड़े के ढेर में धमाके से गाय का जबड़ा फट (cow injured by diwali bomb in kanpur) गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.

Etv Bharat
cow injured by diwali bomb in kanpur

कानपुर: जनपद के काकादेव थाना क्षेत्र के एम ब्लॉक इलाके में गुरुवार को कूड़े के ढेर में धमाके से गाय का जबड़ा फट (cow injured by diwali bomb in kanpur) गया. आवाज सुन लोग अपने घरों से निकले तो गाय को लहूलुहान देख आक्रोशित हो गए. उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव इलाके के नवीन नगर में कूड़ा घर के पास गाय के मुंह में बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया. गुरुवार देर शाम जब सोशल मीडिया पर उसका फोटो सामने आया, तब पुलिस व नगर निगम के अफसर सक्रिय हुए. इसके बाद उसका इलाज शुरू कराया गया. घायल गाय को पुलिस ने रायपुरवा स्थित सोसायटी फार प्रिवेंशन आफ क्रुएलिटी अगेंस्ट एनीमल अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते कानपुर पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज: इस मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकरियों का कहना है कि कूड़े के ढेर में बम पड़े पाए गए हैं. गुरुवार की शाम गाय के जख्मी हालत में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. कुछ लोगों ने खुद थाने जाकर इसकी शिकायत की थी.

लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यह किसी की जानबूझकर की गई हरकत है. पुलिस ने इसकी सूचना नगर निगम को दी. नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर के निरंजन ने एसपीसीए इंचार्ज को बताया तो अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर गाय लाई गई. उसका फौरन इलाज शुरू कर दिया गया. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

कूड़े के ढेर के पास दिखी गाय: कूड़े के ढेर के पास का भी एक फोटो सामने आया है. इसमें गाय खड़ी दिखाई दे रही है. पुलिस पता कर रही कि कहीं उसी ढेर से पटाखा, तो गाय ने नहीं खा लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में इसकी आशंका ज्यादा है. पुलिस के अनुसार,किसी की शरारत सामने आई, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. साथ ही, सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी. उधर नगर निगम की टीम गाय का इलाज करवा रही है. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- गाड़ी खड़ी करने को लेकर कोतवाल और विधायक के बेटे के बीच तू तू मैं मैं, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.