ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 12 दिसंबर को कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली', सोनिया और राहुल करेंगे संबोधित

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:50 PM IST

Congress General Secretary KC Venugepal etv bharat
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगाेपाल

देश में बढ़ती महंगाई काे लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगाेपाल ने माेदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने आराेप लगाया कि सरकार काे लाेगाें की परेशानियाें की काेई परवाह नहीं. उन्हाेंने कहा कि महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर काे दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयाेजन किया जाएगा.

नई दिल्ली: कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 12 दिसंबर को दिल्ली में 'महंगाई हटाओ रैली' आयोजित करेगी, जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि और मुद्रास्फीति ने कमाई, लाेगाें की आय को प्रभावित किया है और इससे देश के हर परिवार का बजट बिगड़ गया है.

बयान में आगे कहा गया है कि यह रैली वर्तमान मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए एक चेतावनी हाेगी. उन्होंने कहा, "हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक मोदी सरकार पीछे नहीं हटती. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के लोग भाजपा सरकार की मूल्य वृद्धि और मुद्रास्फीति के कारण झेल रहे हैं.

मोदी सरकार काे लोगों की इस पीड़ा का एहसास नहीं. वेणुगोपाल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक वर्ग काे पीएम माेदी का समर्थन करने का आराेप लगाया.

वेणुगोपाल ने दावा किया, 'मोदी और महंगाई लोगों के जीवन के लिए अभिशाप बन गए हैं. महंगाई और कीमतों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि ने देश में हर व्यक्ति की कमाई को निगल कर हर परिवार की आय और बजट को बिगाड़ कर रख दिया है.'

उन्होंने कहा, 'भारत की जनता को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली वास्तविक समस्या इस समय पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की महंगी कीमतें हैं, जिसकी वजह से सभी खाद्य पदार्थ एवं उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. हर परिवार खाने के तेल, दालों और खाद्य पदार्थों की असहनीय महंगाई से प्रभावित है. शायद यह इतिहास में पहली दफा है कि टमाटर की कीमतें पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को भी मात दे रही हैं.'

वेणुगोपाल ने बताया, 'कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि महंगाई पर पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 12 दिसंबर को दिल्ली में एक व्यापक 'महंगाई हटाओ रैली' का आयोजन किया जाएगा. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इसे संबोधित करेंगे.'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे, जब तक मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर हमारी बातों को मान न ले.'

पढ़ें : महंगाई पर राहुल का वार, ये मोदी सरकार की अंधाधुंध वसूली का नतीजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.