ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 11:57 AM IST

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. IPS जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के घर सहित 15 ठिकानों पर ACB और EOW ने एक साथ दबिश दी थी. 1 जुलाई को छापेमार कार्रवाई शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है. फिलहाल 10 करोड़ से अधिक की बेनामी चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.

छत्तीसगढ़ एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड
छत्तीसगढ़ एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड

रायपुर: छत्तीसगढ़ एडीजी जीपी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके आदेश गृह विभाग ने जारी किए हैं. बीते दिनों एसीबी ने जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के 15 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.

एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड
एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड

ACB का खुलासा, IPS जीपी सिंह के पास से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 2 किलो सोना, 16 लाख रुपये कैश बरामद

IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुई ACB(Anti Corruption Bureau) की कार्रवाई अब भी जारी है. अब तक की कार्रवाई में 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है. 2 किलो सोना समेत 16 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं. ACB जल्द ही पूरी रकम का खुलासा कर सकती है.

IPS जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में 1 जुलाई गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया था, जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW (economic offences wing)ने कार्रवाई शुरू कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 15 अन्य ठिकानों पर छापा मारा. जिनमें उनके कई करीबी भी शामिल थे. ACB और EOW की टीम गुरुवार सुबह 6 बजे IPS जीपी सिंह के घर पहुंची. इसके साथ ही उनके अलग-अलग 15 ठिकानों पर भी छापा मारा गया. छापेमारी में सोने चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट के कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनमें करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी उल्लेख किया गया है.

IPS जीपी सिंह के घर पर लगे CCTV कैमरे की डीवीआर गायब, करोड़ों के अवैध लेन-देन का हुआ है खुलासा

कब क्या-क्या हुआ

  • गुरुवार सुबह 6 बजे ACB और EOW की टीम IPS के घर पहुंची.
  • रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में भी IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर धावा बोला गया.
  • गुरुवार शाम तक जांच के बाद IPS पर FIR दर्ज की गई.
  • शुक्रवार को 5 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ.
  • शनिवार को 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा.

आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई पर क्या कहा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ?

लगातार मिल रही थी शिकायत

जीपी सिंह के खिलाफ आर्थिक अपराध ब्यूरो के कार्यकाल के दौरान डरा-धमकाकर अवैध वसूली के जरिए आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर जांच शुरू की गई. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा के अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है. रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और ओडिशा राज्य में बेनामी संपत्तियां अर्जित करने की पुष्टि हुई है.

IPS जीपी सिंह के करोड़ों के अवैध लेन-देन का खुलासा, FIR दर्ज

जांच के दौरान इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि जीपी सिंह ने अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की अनुपातहीन अवैध संपति अर्जित की है. उन्होंने कई बड़े लेन-देन किए हैं. शेल कंपनियों में निवेश करके मनी लॉन्ड्रिंग का प्रयास भी किया है. जीपी सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau, ACB) और इकॉनॉमिक ऑफेंस विंग (Economic Offenses Wing, EoW) ने शिकंजा कसा.

जो अफसर रमन सरकार के दौरान थे सुपरकॉप, जानिएं अब वो क्यों हैं कटघरे में ?

1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह

गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.

अब तक की कार्रवाई की बड़ी बातें-

  • आईपीएस जीपी सिंह के निवास पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर गायब.
  • 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का एसीबी ने किया खुलासा.
  • जीपी सिंह के पास से जब्त दस्तावेजों की भी ACB कर रही पड़ताल.
  • जीपी सिंह के द्वारा करोड़ों रुपए के लेनदेन और इन्वेस्टमेंट का खुलासा.
  • गुरजिंदर पाल सिंह (ips gp singh), उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर 75 से भी अधिक बीमा संबंधी दस्तावेज मिले हैं.
  • इनमें प्रीमियम के रूप में लाखों रुपए का भुगतान किया जाना पता चला है.
  • बैंकों और डाकघरों में कई खातों की जानकारी मिली है, जिसकी गणना भी की जा रही है.
  • अब तक की जांच में पता चला है कि शेयर और म्यूचुअल फंड में बड़ी राशि का निवेश किया गया है.
  • अब तक की जांच में पोस्ट ऑफिस में विभिन्न सावधि जमा के कई खाते पाए गए हैं.
  • परिजनों के नाम पर हाईवा, जेसीबी, कंक्रीट मिक्सचर वाहन समेत लाखों के सामान को खरीदने की जानकारी मिली है.
  • अब तक की जांच में जमीन, मकान और फ्लैट में राज्य और बाहर बड़ी मात्रा में निवेश की जानकारी मिली है.

विवादों के भी 'बॉस' रहे हैं IPS जीपी सिंह, जो विभाग कभी लीड करते थे, उसी ने कार्रवाई की

IPS जीपी सिंह का नाता पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है. जीपी सिंह साल 2019 में खुद एसीबी के चीफ थे. उन्हें भूपेश सरकार ने 1 साल पहले वहां से हटाकर पुलिस अकादमी भेज दिया था. इसके पहले वे रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग रेंज के आईजी भी रह चुके हैं.

विवादों और आरोपों से घिरे रहे हैं जीपी सिंह

आईपीएस जीपी सिंह (IPS GP Singh) लगातार विवादों में बने रहे हैं. चाहे बस्तर में गैलेंट्री अवॉर्ड पाने की लालच में ग्रामीणों को नक्सली बताने का मामला हो या फिर बिलासपुर एसपी सुसाइड मामला रहा हो. इसके अलावा आईजी के घर से लूट का सामान जब्त करने सहित खेल संचालक रहते हुए भी इन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं.

गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए ग्रामीणों को बताया नक्सली

आईपीएस जीपी सिंह जब बस्तर में एसपी थे, तो उस दौरान वे 100 लोगों को लेकर रायपुर पहुंचे थे. इन सभी को जीपी सिंह ने नक्सली बताया था. बाद में सभी आदिवासी निकले थे. कहते हैं ये सब उन्होंने गैलेंट्री अवॉर्ड पाने के लिए किया था. इस घटना के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हुई थी.

आईजी के घर लूट की रकम बरामद करने साजिश का आरोप

जीपी सिंह जब बस्तर में एसपी थे, तब बस्तर आईजी एमडब्लू अंसारी (Bastar IG MW Ansari) थे. उस दौरान जीपी सिंह और एम डब्लू अंसारी की आपस में नहीं बनती थी. जिसके बाद जीपी सिंह ने अंसारी के बंगले पर छापा मारा था और इस कार्रवाई के दौरान पीएसओ के कमरे से ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए थे. इसके तुरंत बाद जीपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह ढाई लाख रुपए की रकम लूट की थी. इस कार्रवाई के बाद आई जी एम डब्लू अंसारी का तबादला कर दिया गया था.

विवाद के चलते खेल संचालक पद से हटाए गए थे जीपी सिंह

रमन सिंह के शासनकाल में जीपी सिंह को खेल विभाग का संचालक बनाया गया था. खेल विभाग में भी जीपी सिंह का विवादों से नाता बना रहा. आलम यह था कि जीपी सिंह से रायपुर के तत्कालीन सांसद रमेश बैस (MP Ramesh Bais) खासे नाराज चल रहे थे. इसको लेकर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी शिकायत की थी और उसके कुछ समय बाद जीपी सिंह को खेल संचालक के पद से हटाते हुए राजकुमार देवांगन को वहां नियुक्त किया गया था.

एसपी राहुल शर्मा सुसाइड मामले से भी जुड़ा रहा जीपी सिंह का विवाद

आईपीएस जीपी सिंह जब बिलासपुर के आईजी थे, उस दौरान मार्च 2012 में बिलासपुर एसपी राहुल शर्मा की आत्महत्या का मामला (Bilaspur SP Rahul Sharma suicide case) सामने आया था. इस दौरान एसपी राहुल शर्मा और आईजी जीपी सिंह के बीच कई बार विवाद की बातें सामने आई थीं. यही नहीं सुसाइड नोट में भी राहुल शर्मा ने आईजी के द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि बाद में जांच के दौरान जीपी सिंह को क्लीन चिट दे दी गई. यहां तक कि उनका प्रमोशन भी कर दिया गया.

रायपुर में सीनियर IPS जीपी सिंह पर ACB और EOW ने कसा शिकंजा, कार्रवाई जारी

ईओडब्ल्यू में नियुक्ति के बाद भी विवादों से नहीं टूटा नाता

जीपी सिंह का विवाद यहीं समाप्त नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार में जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया. लेकिन यहां भी इनके खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद उन्हें यहां से हटा दिया गया. इस बीच यह भी चर्चा है कि जीपी सिंह को हटाए जाने की शायद पहले से जानकारी थी, यही कारण था कि उन्होंने हटने के 2 दिन पहले ही एक आदेश जारी कर 11 एसीबी के कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) वापस भेज दिया था. इतना ही नहीं एक और आदेश के तहत तीन अधिकारियों को जिले में और एक सब इंस्पेक्टर को अंबिकापुर वापस भेज दिया था.

छत्तीसगढ़ सीएम नहीं थे कामकाज से संतुष्ट

उस दौरान यह भी चर्चा थी कि खुद सीएम ईओडब्लू के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे. कई सारी शिकायतें उन तक पहुंच रही थी. तभी रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू एवं एंटी करप्शन ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. यह आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया था. जिसकी जानकारी डीजीपी डीएम अवस्थी को भी नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.