ETV Bharat / bharat

रामनगर के रिजॉर्ट में घुसा बाघ, सीसीटीवी में चहलकदमी करते दिखा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:48 AM IST

Tiger roaming in Kabila Resort Ramnagar उत्तराखंड के रामनगर में बाघ ने दहशत फैला रखी है. रामनगर के मोहान स्थित रिजॉर्ट में बाघ घुस गया. रिजॉर्ट संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसके होश उड़ गए. गनीमत रही कि बाघ वहां किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर निकल गया. रामनगर के रिजॉर्ट में बाघ घुसने की घटना 26 दिसंबर को हुई.

Tiger in Resort
रामनगर रिजॉर्ट टाइगर

रामनगर के रिजॉर्ट में घुसा बाघ

रामनगर (उत्तराखंड): रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है. बाघ की आमद के कारण इलाके के लोगों में दहशत है. अब एक रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज ने लोगों के होश उड़ाए हुए हैं. रिजॉर्ट में दिखे बाघ के विजुअल्स से वन विभाग भी अलर्ट हो गया है.

रिजॉर्ट में घुसा बाघ: दरअसल तीन दिन पहले यानी 26 दिसंबर को रामनगर के मोहान स्थित कबीला रिजॉर्ट में बाघ देखा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. पर्यटकों और राहगीरों की सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की संयुक्त टीम ने गश्त बढ़ाई है. साथ ही पर्यटकों से उस क्षेत्र में वाहनों को न रोकने के साथ ही न रुकने की हिदायत दी गई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ बाघ का वीडियो: रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में एक टाइगर घुस गया. उक्त टाइगर का वीडियो रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में रिजॉर्ट के अंदर बाघ को देखकर रिजॉर्ट स्वामियों के भी होश उड़ गए. जिसके बाद इसकी सूचना रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा वन विभाग को दी गयी. आपको बता दें कि इस बाघ की मोहान और इससे लगते आसपास के क्षेत्रों में लगातार मूवमेंट देखी जा रही है. इससे ग्रामीणों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील: रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि पिछले 2 हफ़्तों से यह बाघ मोहान क्षेत्र के आसपास चहलकदमी करता हुआ दिख रहा है. 3 दिन पूर्व यह मोहान क्षेत्र में पड़ने वाले कबीला रिजॉर्ट में भी घुस गया था. उसका वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस वक़्त थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों की संख्या इस क्षेत्र में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में बाघ लगातार देखा जा रहा है वहां पर पर्यटकों को न रुकने की हिदायत दी गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट है. वाहनों को न रोकने के लिए वार्न भी किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र में दिन और रात वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गश्त करने के साथ ही टाइगर की मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने ढेला जोन को बंद करने की दी चेतावनी

Last Updated :Dec 28, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.