ETV Bharat / bharat

जीएचएमसी चुनाव : टीआरएस को 55 सीटें, 48 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:36 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 10:27 PM IST

1
हैदराबाद नगर निकाय चुनाव

22:23 December 04

असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

चुनाव परिणामों पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'हमने हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल की है. मैंने सभी नवनिर्वाचित सेवकों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने के लिए कहा है.' उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम भाजपा से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे. हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में भाजपा को अपना विस्तार करने से रोकेंगे.'

21:51 December 04

जीएचएमसी चुनाव के परिणाम घोषित

पार्टीटीआरएसभाजपा AIMIM  कांग्रेसअन्य
जीत  55484420
बढ़त1   0

1 सीट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, इसकी घोषणा उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद होगी. 

20:37 December 04

अमित शाह ने जताया आभार

जीएचएमसी चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को शुभकामनाएं दी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा 

20:33 December 04

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने जीएचएमसी चुनाव के परिणामों पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें वह सिर्फ 10-12 सीटों के अंतर से हारे और उन्हें उम्मीद से 20-25 सीटें कम मिली. 

19:54 December 04

छह सीटें बाकी

जीएचएमसी चुनाव में अंतिम 6 सीटों पर निर्णय आना बाकी है. अब तक टीआरएस को 55, AIMIM को 43, भाजपा को 44 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है. 

19:23 December 04

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी का इस्तीफा

जीएचएमसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है.

19:10 December 04

दस सीटें बाकी

जीएचएमसी चुनाव में अंतिम 10 सीटों पर निर्णय आना बाकी है. अब तक टीआरएस को 53, AIMIM को 42, भाजपा को 43 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है. 

18:41 December 04

कांटे की टक्कर में किसकी होगी हार?

जीएचएमसी चुनाव में मुकाबला कांटे का हो गया है. टीआरएस 50 सीटें जीतकर सबसे आगे है और दूसरे नंबर पर 44 सीटों के साथ भाजपा है. बता दें कि भाजपा बड़ी तेजी से इस फासले को कम कर रही है. तीसरे नबंर पर 41 सीटों पर जीत हासिल करके ओवैसी की पार्टी है. 

18:22 December 04

भाजपा ने 6 सीटों पर बढ़त हासिल की

शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध आकड़ों के मुताबिक टीआरएस ने 50 सीटें जीती हैं और 6 सीटों पर आगे चल रही है. AIMIM 2 सीटों पर आगे चल रही है और उसने 40 सीटें जीती हैं. दूसरी तरफ, भाजपा ने 44 सीटें जीती हैं और 6 सीटों पर आगे है.

18:08 December 04

टीआरएस ने जीतीं 47 सीटें, भाजपा को 39 सीटें

शाम 6 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने 39 सीटें जीत ली हैं, जबकि 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

इसके अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 47 सीटें जीत ली हैं, जबकि 9 सीटों पर बढ़त हासिल की है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 39 सीटों पर जीत मिली है, जबकि तीन सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.

कांग्रेस पार्टी ने दो सीटें जीती हैं.

17:48 December 04

17:06 December 04

भाजपा 20 सीटों में जीत हासिल कर टीआरएस को कड़ी टक्कर दे रही है

शाम 5 बजे तक उपलब्ध मतगणना के रुझानों के अनुसार टीआरएस ने 24 सीटें जीती हैं और 33 सीटों पर आगे चल रही है. AIMIM 14 सीटों पर आगे चल रही है और उसने 28 सीटें जीती हैं. दूसरी तरफ, भाजपा ने 20 सीटें जीती हैं और 25 सीटों पर आगे है.

16:17 December 04

24 सीटों पर एआईएमआईएम, 21 पर टीआरएस और 12 पर भाजपा को जीत

जीएचएमसी चुनाव में एआईएमआईएम ने 24  सीटों पर जीत हासिल की है और 14 पर आगे चल रही है. वहीं दूसरे नंबर पर 21 सीटें जीतकर टीआरएस है. रूझानों के मुताबिक टीआरएस 37 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा और कांग्रेस क्रमश: 12 और दो सीटों पर जीत मिली है. 

15:58 December 04

टीआरएस नेता के. कविता ने किया जीत का दावा

टीआरएस नेता के. कविता

टीआरएस नेता के. कविता ने दावा किया है कि 'टीआरएस ज्यादातर सीटों पर जीत रही है. चूंकि पेपर बैलट से मतदान हुआ था, इसलिए सटीक संख्या प्राप्त करने के लिए हमें 3-4 घंटे इंतजार करना होगा. मेरा मानना है कि भाजपा की संख्या में और गिरावट आएगी और टीआरएस को भारी समर्थन मिलेगा. '

15:09 December 04

16 सीटों पर एआईएमआईएम और 9 पर टीआरएस को जीत

जीएचएमसी चुनाव में एआईएमआईएम ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है और 16 पर आगे चल रही है. वहीं दूसरे नंबर पर 9 सीटें जीतकर टीआरएस है. रूझानों के मुताबिक टीआरएस 47 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा और कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. 

14:58 December 04

टीआरएस को 6 सीटों पर जीत, 40 पर भाजपा को बढ़त

टीआरएस ने 44 सीटों पर बढ़त बनाई और 6 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि एआईएमआईएम के खाते में 8 सीटें आई हैं और 22 सीटों पर वह आगे चल रही है.  

भाजपा और कांग्रेस क्रमशः 40 और 2 सीटों पर आगे चल रही हैं.

14:47 December 04

एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीतीं, 2 पर टीआरएस विजयी

जीएचएमसी चुनाव में एआईएमआईएम ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. 40 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई है, जबकि भाजपा 35 के साथ दूसरे स्थान पर है. कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है.  

14:45 December 04

जीएचएमसी चुनाव : टीआरएस और भाजपा में कांटे की लड़ाई

पहले चरण की गढ़ना में 72 सीटों में से टीआरएस-28, एआईएमआईएम-14, भाजपा-27 और कांग्रेस-3 सीटों पर आगे चल रही है. 

13:28 December 04

जीएचएमसी चुनाव की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलेट के बाद मतपत्र की मतगणना शुरू होने के बाद रुझान पूरी तरह बदल गए हैं. अब भाजपा पीछे हो गई है, जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस ने बढ़त बना ली है.

फिलहाल टीआरएस 28 सीट, भाजपा 26, एआईएमआईएम 10 और कांग्रेस तीन सीट पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम अब तक पांच सीटों पर विजयी हो चुकी है.   

12:36 December 04

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. एआईएमआईएम ने पहली जीत दर्ज की है. फिलहाल, एआईएमआईएम 17 सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा लगातार बढ़त बनाई हुई है. भगवा पार्टी 78 सीट, टीआरएस 36 और कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है.

11:15 December 04

पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी
पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी

पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने तक भाजपा 85 सीटों पर आगे चल रही है. इस तरह भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, टीआरएस 29, एआईएमआईए 17 और कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है.

बता दें कि जीएचएमसी में कुल 150 सीटें हैं और मेयर पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 76 है.

10:22 December 04

शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझान

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा ने 79 सीट पर बढ़त बना ली है. टीआरएस 31, एआईएमआईएम 16 और कांग्रेस चार सीट पर आगे चल रही है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.

09:46 December 04

पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

जीएचएमसी चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. फिलहाल भाजपा 36 सीट, टीआरएस 12, एआईएमआईएम आठ और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

09:17 December 04

मतगणना का वीडियो

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में भाजपा ने बढ़त बना ली है. समाचार लिखे जाने तक भाजपा 27 सीट पर आगे चल रही है, जबकि टीआरएस आठ सीट और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

08:21 December 04

वीडियो

दो चरणों में होगी मतगणना

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. काउंटिंग दो चरणों में होगी. पहले वोटों (बैलेट पेपर) की गिनती हो रही है और फिर उम्मीदवार के हिसाब से वोट गिने जाएंगे. प्रत्येक राउंड में 14,000 वोटों की गिनती होगी. 

प्रारंभिक मतगणना दोपहर 12 बजे तक पूरी होगी और इसके बाद कैंडिडेट वाइज काउंटिंग शुरू होगी.

06:23 December 04

जीएचएमसी चुनाव : लाइव अपडेट

हैदराबाद : हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है.  जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 30 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है.

मतगणना की पूरी प्रक्रिया को प्रत्येक मतगणना केंद्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जाएगा.

चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी.

चुनाव में 46.55 प्रतिशत हुआ मतदान
इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था. हालांकि एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

पिछले चुनाव के आंकड़े
पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(टीआरएस) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं. 

Last Updated : Dec 4, 2020, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.