ETV Bharat / bharat

उड़ान योजना : पूर्वोत्तर को प्राथमिकता, महाराष्ट्र में हवाई सेवा कल से

author img

By

Published : May 24, 2020, 7:02 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:39 AM IST

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में दी जा रही ढील के मद्देनजर कई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UDAN योजना के तहत विमान सेवाओं को लेकर अहम घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में 25 मई से घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी है.

flights under UDAN
उड़ान के तहत विमान सेवाएं

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, '@MoCA_GoI द्वारा 'उड़ान योजना' के तहत उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय किया गया है.'

पुरी ने कहा कि इस योजना के तहत उत्तर-पूर्व क्षेत्र, पहाड़ी राज्यों, द्वीपों और छोटे मार्गों को जोड़ने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जा रही है.

udan scheme
हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि उड़ानों को बड़े पैमाने पर संवर्धित किया जाएगा. पुरी ने कहा कि मंत्रालय द्वारा आगे और विवरण जारी किए जाएंगे.

नागरिक उड़ानों को बहाल करने से जुड़े एक अन्य फैसले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने 25 मई से राज्य में 25 घरेलू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा है कि राज्य में धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) पर चर्चा करने के एयरलाइंस और हवाई अड्डे के संचालकों की बैठक बुलाई है. चर्चा उन राज्यों के लिए भी है जिन्होंने परिचालन फिर से शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है. बैठक में कई राज्यों में 25 मई से घरेलू उड़ानों की सेवा फिर से शुरू करने पर चर्चा की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय के सचिव करेंगे.

उड्डयन मंत्रालय ने प्रमुख हवाई अड्डे के निदेशकों को रविवार को कहा कि वह सोमवार की बैठक में भाग लें. मंत्रालय ने कहा है कि जहां एयरपोर्ट निदेशक सोमवार को घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने से पहले हवाई अड्डों की तैयारियों पर एक प्रस्तुति देंगे. सभी निदेशक संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा रखे गए प्रोटोकॉल के बारे में मंत्रालय को जानकारी देंगे.

उड़ानों की बहाली से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा है कि चक्रवात अम्फान से प्रभावित होने के कारण पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानें तत्काल शुरू न करने की अपील की थी. इसलिए उड्डयन मंत्रालय ने कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों की सेवा 28 मई से शुरू करने का फैसला लिया है.

Last Updated :May 25, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.