ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:36 AM IST

ec on delhi assembly elections 2020 etv bharat
डिजाइन फोटो

19:35 January 06

दिल्ली विधानसभा चुनाव, तारीखों का ऐलान

प्रेस वार्ता के दौरान

चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की. राजधानी की 70 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा. वहीं 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी. तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

महत्वपूर्ण तारीखें :

  • 14 जनवरी को अधिसूचना 
  • 21 जनवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 
  • 8 फरवरी को मतदान 
  • 11 फरवरी को मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी, नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है.'

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं.

अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है, जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव तरीख की घोषणा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वह प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो मौजूदा हालातों में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा और यह वादा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

12:45 January 06

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा

जानकारी देतीं संवाददाता

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 90 हजार अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा. अधिकारियों की तैनाती और कार्यप्रणाली की निगरानी अतिरिक्त सचिव करेंगे.

अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्र से घर तक लाने-वापस छोड़ने (पिक एंड ड्रॉप) की सुविधाओं की भी घोषणा की. इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि मीडिया की निगरानी के लिए भी टीमें बनाई गई हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 7, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.