ETV Bharat / bharat

बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:53 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर जवाब मांगा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली : राजधानी के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है.

दिल्ली पुलिस से भी मांगी गई जानकारी
दिल्ली पुलिस से भी मांगी गई जानकारी

बता दें कि मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली महिला आयोग लगातार इस मामले को लेकर सक्रिय रुप से भूमिका में है. आयोग की अध्यक्ष ने आज एम्स अस्पताल पहुंचकर बच्ची और उनके परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से बच्ची की स्थिति को लेकर जानकारी ली.

स्वाति मालीवाल ने बताया कि बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बच्ची के साथ न केवल दुष्कर्म बल्कि उसके साथ बेहद हैवानियत और बर्बरता की गई है और इस वक्त बच्ची एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

इससे पहले ईटीवी भारत को स्वाति मालीवाल ने बताया कि इस मामले को लेकर हम दिल्ली पुलिस को अब समन जारी कर रहे हैं. इससे पहले नोटिस जारी कर उनसे इस पूरे मामले को लेकर जवाब मांगा गया है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस की तरफ से न तो इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की गई है और न ही आरोपियों की पहचान हो पाई है.

स्वाति मालीवाल का बयान.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि आखिरकार कैसे देश की राजधानी दिल्ली में घर में घुसकर एक 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता है और दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि बच्चों के साथ लगातार को रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर वह लगातार आवाज उठाती आई हैं और इसको लेकर उनके अनशन के बाद देश में कानून भी बनाया गया है.

इसके बावजूद अफसोस की बात है कि अब तक उस कानून को लागू नहीं किया गया है और न ही ऐसे आरोपों को लेकर कोई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कि इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगे. उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ आए दिन ऐसा हो रहा है और आरोपी बेखौफ होकर होकर घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.