Bharat Jodo Yatra राजस्थान की सियासत पर राहुल का बयान, सचिन और गहलोत दोनों कांग्रेस की संपत्ति

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:31 PM IST

rahul statement on sachin pilot and ashok gehlot

राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra mp) के दौरान इंदौर में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब में बीजेपी पर निशाना साधा. इसके अलावा राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे शीतयुद्ध पर भी जवाब दिया (rahul statement on sachin pilot and ashok gehlot ).

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra mp) का मध्यप्रदेश में आज छठवां दिन है. इंदौर में राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए (rahul statement on sachin pilot and ashok gehlot). वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने जहां बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए. वहीं राजस्थान की सियासत में चल रही गहमागहमी पर भी बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही हमारी पार्टी की संपत्ति हैं.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर राहुल का बयान

राजस्थान की सियासत का यात्रा पर कोई असर नहीं: जैसे-जैसे यात्रा राजस्थान की ओर बढ़ रही है, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद भी बढ़ रहा है. जिस पर राहुल गांधी ने बात करते हुए ये संकेत दिए हैं कि इस विवाद का यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि किसने क्या कहा, लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देना चाहता हूं कि इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं होगा. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्र की आवाज उठाती है. राहुल गांधी ने खुद पर हो रहे निजी हमलों को लेकर कहा कि भाजपा की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए और मेरी इमेज बना दी, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा. सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता. अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो तो निजी हमले होंगे.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर राहुल का बयान

Bharat Jodo Yatra में चीनी सेना की एंट्री, वीडी शर्मा ने पूछा- राहुल जी आपको चीन से इतना प्रेम क्यों?

धीरे-धीरे समझ रहा हूं RSS को: कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं. ये एक प्रकार से मेरा गुरू है. ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना. लड़ाई क्या है, लड़ाई जो आपके सामने खड़ा है, लड़ाई उसकी सोच को गहराई से समझने की है. मैं धीरे धीरे आरएसएस और भाजपा की सोच को अच्छे से समझने लगा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.