ETV Bharat / bharat

भगवंत मान ने पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की : सिद्धू

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:26 PM IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि भगवंत मान के आने साथ पंजाब में माफिया राज के अंत के युग की शुरुआत हुई.

Sidhu praises Bhagwant Mann
नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि भगवंत मान ने पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की है और उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की थी.

चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने कहा था कि लोगों ने 'बहुत अच्छा निर्णय' लिया है और 'एक नई नींव रखी है.' कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, 'सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता...भगवंत मान ने पंजाब में उम्मीदों के पहाड़ के साथ एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की. उम्मीद है कि वह पंजाब को पुनरुत्थान पथ पर वापस लाएंगे.'

  • The happiest man is the one from whom no one expects … Bhagwant Mann unfurls a new anti - Mafia era in Punjab with a mountain of expectations …hope he rises to the occasion , brings back Punjab on the revival path with pro - people policies … best always

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर पूर्व से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सिद्धू आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर से 6,750 मतों से हार गए. विधानसभा चुनाव के फैसले के बाद सिद्धू ने पंजाब के लोगों द्वारा लाए गए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा था कि लोगों की आवाज ईश्वर की आवाज है और उनके फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- भगवंत मान ने भगत सिंह के पैतृक गांव में ली पंजाब सीएम पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.