ETV Bharat / bharat

राजस्थान : तहसीलदार ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, किसान ने गिरवी रखे 9 बच्चे

author img

By

Published : May 4, 2023, 3:15 PM IST

Updated : May 4, 2023, 9:07 PM IST

राजस्थान में जोधपुर के फलोदी में अजीबो-गरीब मामला सामने (Tehsildar Demand Bribe from farmer) आया है. आरोप है कि तहसीलदार ने किसान से 2 लाख रिश्वत की मांग की. राशि नहीं होने के कारण किसान अपने घर के 9 बच्चों को पूंजी बताकर तहसीलदार के ऑफिस में छोड़कर चला गया.

tehsildar alleged of demanding bribe, Farmer left 9 kids of family at tehsildar office
तहसीलदार ने मांगी 2 लाख की रिश्वत.

किसान ने गिरवी रखे 9 बच्चे, सुनिए क्या कहा...

जोधपुर. प्रदेश में सरकार महंगाई राहत शिविर के साथ ही प्रशासन गांवों के संग शिविर भी चला रही है, जिससे ग्रामीणों के राजस्व व्यवस्था से जुड़े काम आसानी से हो जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में एक किसान का आरोप है कि जमीन के बंटवारे के कागजात बनाने के लिए तहसीलदार की ओर से 2 लाख की रिश्वत मांगी गई. इस पर किसान अपने परिवार के 9 बच्चों को तहसील कार्यालय में छोड़ कर चला गया. जोधपुर कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के फलोदी में एक किसान श्यामलाल बिश्नोई की एक जमीन 1998 से कुर्क है. जमीन का बंटवारा करने के मामले को लेकर 14 किसानों के हिस्से की जमीन को चिह्नित कर उनके कागजात बनवाने थे. 2 मई को एक किसान के कागज तैयार कर दिए गए. ऐसे में जमीन के बाकी 13 खातेदारों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार 2 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा है. 13 किसानों में श्यामलाल भी शामिल था.

पढ़ें. जालौर एसीबी टीम ने रीजनल मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, क्लेम पास करने के लिए ले रहा था रिश्वत

9 बच्चों को तहसीलदार के ऑफिस में छोड़ा : श्यामलाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार शाम को अपने परिवार के 9 बच्चों को लेकर फलोदी तहसीलदार हुक्मीचंद के पास पहुंचा और कहा कि उसके पास 2 लाख रुपए नहीं है, इसलिए अपने बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं. जिस दिन 2 लाख रुपए होंगे उस दिन बच्चों को वापस ले जाऊंगा. इसके बाद श्यामलाल बच्चों को छोड़कर गांव लौट गया. श्यामलाल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने फोन बंद कर लिया. बाद में देर रात को सरपंच से बात कर आपसी समझाइश कर बच्चों को वापस गांव भेज दिया गया है.

फलोदी एसडीएम अर्चना व्यास ने बताया कि कोर्ट में बंटवारे का मामला चल रहा है. मौका स्थिति बनाने के लिए दोनों पक्ष सहमत थे, लेकिन सहमति बनी नहीं है. एसडीएम ने बच्चों को कार्यालय में छोड़कर जाने पर श्यामलाल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है. तहसीलदार हुक्मीचंद का कहना है कि खातेदारों के अनुरोध पर कोर्ट ने पीडी जारी करने का कहा है, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुई है. साथ ही उसने रिश्वत के आरोपों को निराधार बताया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी को जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : May 4, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.