Advocate Murdered in Jodhpur : वकील की बीच सड़क पर चाकू मारकर की हत्या, सिर पत्थर से कुचला

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:48 PM IST

Man Stabbed to death in Jodhpur

जोधपुर में पुरानी रंजिश को लेकर वकील की बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर (Man Stabbed to death in Jodhpur) दी गई. इसके बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को दस्तयाब किया है.

वकील की बीच सड़क पर चाकू मारकर की हत्या

जोधपुर. शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 6:00 बजे आपसी रंजिश के चलते एक वकील की सरे राह चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं वकील के मरने के बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. बता दें कि यह घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने से ठीक पहले हुई. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली ने बताया कि माता का थान थाना क्षेत्र के परिहार नगर निवासी वकील जुगराज चौहान का लंबे समय से उन्हीं के समाज के अनिल और मुकेश से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जुगराज के बेटे की सड़क दुर्घटना मौत हुई थी. इसका आरोप लगाते हुए जुगराज ने मुकेश और अनिल पर केस कर रखा था. इसको लेकर आए दिन दोनों को नोटिस दिए जा रहे थे.

पढ़ें. राजस्थान: उदयपुर में बजरंग दल पदाधिकारी की हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर युवक ने ली जिम्मेदारी

मारपीट कर चाकू से किए वार : वकील की शिकायत पर जांच भी बदली गई. इससे परेशान होकर शनिवार शाम करीब 5:45 बजे भदवासिया अस्पताल के पास बाइक से जा रहे जुगराज चौहान को अनिल और मुकेश ने रोका और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके पेट पर चाकू से कई वार किए. जब जुगराज की मौत हो गई तो भारी पत्थर उसके सिर पर मारा और वहां से भाग गए.

शनिवार शाम को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर पहुंचने से ठीक पहले हुई घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई. आनन-फानन में अधिकारी मौके के लिए रवाना किया गया. माता का थान पुलिस मौके पर पहुंची तो शव का चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका था. मृतक के पर्स के आधार पर उसकी पहचान जुगराज चौहान के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजनों ने अनिल और मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Feb 18, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.