ETV Bharat / bharat

इरा और नुपूर की आज होगी रॉयल वेडिंग, संगीत सेरेमनी में आमिर खान का दमदार परफॉर्मेंस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:36 AM IST

Ira Nupur Wedding, आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे की आज राजस्थान के उदयपुर में रॉयल वेडिंग होगी. इससे पहले मंगलवार को संगीत सेरेमनी की महफिल सजी, जिसमें आमिर खान ने दमदार परफॉर्मेंस दिया.

Amir Khan Performance
संगीत सेरेमनी में आमिर खान

संगीत सेरेमनी का शानदार नजारा

उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद की रॉयल वेडिंग बुधवार होगी. उदयपुर में अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित खूबसूरत ताज अरावली रिजॉर्ट में आमिर खान की बेटी की शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज शाम को मराठी रीति-रिवाज के तहत दोनों शादी की अंतिम रस्में पूरी होंगी, जिसको लेकर ताज अरावली को खूबसूरत व्हाइट फूलों से सजाया गया है. यह सफेद फूल न सिर्फ भारत से, बल्कि अलग-अलग देशों से मंगाए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को खूबसूरत संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें आमिर खान ने भी लाजवाब परफॉर्मेंस दी. इस दौरान उनका बेटा भी अपनी बहन के लिए गाना गाया था.

आज होगी खूबसूरत वेडिंग : इरा और नुपूर के वेडिंग फंक्शन के अंतिम दिन आज शाम 4 बजे 'वाऊ' फंक्शन होगा, जिसमें दूल्हा-दुल्हन जो पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं, इसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के होने की प्रतिज्ञा लेंगे या मराठी कल्चर से वैवाहिक रस्में हो सकती हैं. बुधवार को मयूर बाग में वाओ सेरेमनी होगी. इसमें दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वचन देंगे. इसी के साथ विवाह समारोह संपन्न हो जाएगा. इस वेडिंग में बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं, जिसमें आमिर समेत उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता, किरण राव, भांजे इमरान खान के अलावा नुपूर के परिजन शरीक होंगे.

पढ़ें : PICS:आमिर ने इरा पर लुटाया प्यार, नुपूर ने थामा हाथ, वेलकम डिनर से मेहंदी ब्रंच तक, सबकुछ रहा शानदार

मंगलवार को दिन से लेकर रात तक हुई संगीत सेरेमनी : उदयपुर ताज अरावली रिसॉर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद की संगीत सेरेमनी मंगलवार रात तक हुई, जिसमें खुद आमिर खान ने अपनी बेटी के इसी यादगार पल को खास बनाते हुए एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी, जहां सभी मौजूद मेहमानों ने भी खूब इंजॉय किया. इस दौरान आमिर के बेटे ने भी अपनी बहन के लिए यह खूबसूरत गाना गया.

Amir Khan Performance
संगीत सेरेमनी में आमिर खान का दमदार परफॉर्मेंस

संगीत के एक से बढ़कर एक गानों पर मेहमानों ने खूब इंजॉय किया. आमिर खान ने छोटे बेटे आजाद के साथ फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, गाना गया. मराठी रीति-रिवाज से शादी कर रहे दूल्हा-दुल्हन सहित घराती-बारातियों को राजस्थानी ट्रेडिशन भी खूब पसंद आया है. मेहमानों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जा रहा है. लोकल आर्टिस्ट पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य कर रहे हैं. संगीत सेरेमनी में उनके दामाद और बेटी ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी.

सफेद फूलों से दुल्हन की तरह सजा ताज अरावली रिजॉर्ट : इस शाही वेडिंग को यादगार बनाने के लिए न सिर्फ भारत से, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से फूल मंगवाए गए हैं. व्हाइट फूलों से इस रिजॉर्ट को सजाया गया है. इसके लिए थाइलैंड और इंडोनेशिया से फूल मंगवाए गए हैं. वहीं, राजस्थानी, गुजराती और मराठी व्यंजनों का भी मेहमान जमकर लुत्फ ले रहे हैं. वहीं, गुनगुनी सर्दी के बीच अलाव का सहारा लेते हुए गम व्यंजन खाए जा रहे हैं, जिसमें दाल-बाटी चूरमा, मक्की और बाजरे की रोटी भी खिलाई जा रही है. मेहमानों को वेज और नॉनवेज खाना खिलाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.