ETV Bharat / bharat

आठ फीट की पतंग के जरिए रेप की घटनाएं रोकने का संदेश

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:29 PM IST

गुजरात के सूरत में एक 8 फीट की पतंग बनाई गई है. पतंग बनाने वाले ने इस पतंग पर 'स्टॉप रेप' लिखकर लोगों को सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है (surat 8 feet tall kite with social message). पढ़ें पूरी खबर.

surat 8 feet tall kite
पतंग के जरिए रेप की घटनाएं रोकने का संदेश

देखिए वीडियो

सूरत: पतंग प्रेमियों को जिस त्योहार का इंतजार रहता है वह 'मकर संक्रांति' आने में करीब महीनेभर से भी कम बचा है. बाजार में नई-नई पतंगें देखने को मिल रही हैं. इस समय सूरत में 8 फीट की पतंग तैयार की गई है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

दुष्कर्म रोकने का संदेश: इस पतंग पर 'बलात्कार रोको' का संदेश लिखा हुआ है (surat 8 feet tall kite with social message). हाल ही में कटारगाम इलाके में एक 7 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. ऐसे में अब अजय राणा नाम के शख्स ने लोगों को पतंग के जरिए सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है.

8 फीट की इस पतंग ने कई गंभीर और बड़े सवाल समेटे हैं. जिस तरह से बच्चियों का शोषण हो रहा है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस संदेश के साथ यह पतंग तैयार की गई है. अजय राणा ने जो पतंग बनाई है, उस पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर है, जो एक बदमाश को रोक रही है. वहीं दूसरी तरफ रेपिस्ट को सजा देने का मैसेज है.

अजय राणा ने बताया कि गंभीर मुद्दे के प्रति जागरूक करने के मकसद से यह पतंग तैयार की गई है. उनका कहना है कि लोग ऐसे मामलों में जागरूक हों. दरअसल कटारगाम में 7 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. नगरवासी आक्रोशित हो गए. आरोपियों को फांसी देने के लिए लोग सड़क पर उतर आए. किसी बच्ची के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सूरत के पतंग निर्माता अजय कुमार राणा ने खास पतंग तैयार की है.

पढ़ें- चार साल से चचेरा भाई कर रहा था यौन शोषण, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.