खाद नहीं मिलने से किसानों का अनोखा प्रदर्शन, मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार

By

Published : Oct 11, 2022, 9:31 PM IST

thumbnail

सीहोर। सरकार लगातार दावा करती है कि प्रदेश में पर्याप्त खाद है. वहीं दूसरी तरफ जिले में बोवनी से पहले ही यूरिया की कमी शुरू हो गई है. किसानों को बोवनी से पहले उनकी मांग और जरूरत के हिसाब से प्रति एकड़ एक बोरी ही यूरिया दिया जा रहा है, जबकि डीएपी उपलब्ध नहीं है. मंगलवार को विक्रय केंद्र पर किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. किसान दूर दूर के ग्राम से खाद और यूरिया लेने आए, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला. जब उन्हें खाद नहीं मिला तो किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से किसान निराश होकर लौटने को विवश हुए. इस संबंध में उपसंचालक कृषि के.के पांडेय का कहना है कि जिले में 7 हजार मेट्रिक टन यूरिया और 6500 मेट्रिक टन डीएपी का भंडार है. लेकिन ग्राम खंडवा और निपानिया के किसान 50-50 बोरी मांग रहे हैं. जबकि विक्रय केंद्र 20 बोरी दे रहा है. ग्राम में मार्कफेड की आईडी नहीं बनने से इन्हें शहर आकर लेना पड़ रहा है. (mp lack of urea) (sehore farmer protest) (non availability of fertilizers in mp)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.