MP Heavy Rain: लापहरवाही या शिक्षा के लिए मजबूरी! छात्र को कंधे पर बैठाकर उफनता नाला पार करा रहे परिजन
शिवपुरी। कोलारस के बिजरौनी गांव में छात्र को परिजन कंधे पर बैठाकर उफान मारते नाले को पार कराते नजर आ रहें हैं. इस गांव के कई बच्चे 10 किलोमीटर दूर बदरवास नगर में निजी स्कूल में शिक्षा हासिल करने जाते हैं. गांव का यह रपटा बारिश के समय उफान में रहता है, जिससे पूरी तरीके से आवागमन बंद हो जाता है. ऐसे में ग्रामीणों के सामने बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है.