Mandsaur : लहसुन नहीं, पानी में किसान की मेहनत, देखिए वीडियो

By

Published : Sep 4, 2022, 10:16 PM IST

thumbnail

भोपाल/मंदसौर। ये तस्वीर किसी किसान का ही नहीं उस आम आदमी का भी दिल दहला देने के लिए काफी है, जिसने 50 रुपए का ढाई सौ ग्राम लहसुन खरीदा हो. इस बार मंदसौर की मंडी में इसी लहसुन की कीमत सौ रुपए क्विंटल तक हो गई है. इस कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उपज को खेत से मंडी तक ले जाने के लिए किसान के लिए भाड़ा तक नहीं निकल पाता. थका हारा किसान अब हताश होकर लहसुन पानी में फेंकने को मजबूर है. इन किसानों की पीड़ा ये है कि, उत्पादन बहुत ज्यादा नहीं होने के बावजूद भी मंडी में इन्हें लहसुन का सही दाम नहीं मिल पा रहा. सरकार की भावांतर योजना का भी लाभ नहीं मिला जिसकी बदौलत इन्हें कुछ राहत मिल सकती थी. मंदसौर, रतलाम, नीमच जिले का 80 फीसदी किसान लहसुन की खेती करता है. प्रदेश भर में उत्पाद योजना में मंदसौर जिले को लहसुन के लिए चयनित किया गया है. लहसुन की मार के बाद अब किसान अपने हक की आवाज उठाने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात करेंगे. अगर सरकार से कोई राहत नहीं मिलती, तो आंदोलन की भी तैयारी कर सकते हैं. (Mandsaur farmers threw garlic in river)(Mandsaur farmers)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.