Mandsaur Crocodile Rescue: चंबल नदी से किसान के तालाब में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू करने में वन विभाग को लग गए 2 दिन

By

Published : Sep 18, 2022, 8:35 AM IST

thumbnail

मंदसौर। चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में लगातार मगरमच्छों के निकलने के लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार शाम को वन विभाग के अमले ने ग्राम पूनिया खेड़ी के एक तालाब से 6 फीट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. यह मगरमच्छ गांव में मछली पालन करने वाले एक किसान के निजी तालाब में घुस गया था. चंबल नदी के किनारे बसे गोपालपुरा तालाब में इन दिनों लबालब पानी भरा हुआ है और उसी के पास किसान रमेश मीणा पिछले कई सालों से मछली पालन का काम कर रहे हैं. शुक्रवार को मगरमच्छ गोपालपुरा के तालाब या फिर चंबल नदी से उनके तालाब में आ गया था. शुक्रवार की दोपहर के बाद विभाग के अमले ने तालाब का पानी मोटर लगाकर खाली करना शुरू किया और उसमें जाल डालकर पकड़ने की कोशिश की. शनिवार की शाम मगरमच्छ जाल में फंस गया. जिसके बाद वन अमले ने उसे पकड़ कर वापस गांधी सागर डैम में छोड़ा.(Mandsaur Chambal River) (Crocodile came Out Chambal River) (Crocodile Entered Pond) (Crocodile Rescue After 2 days Effort) (Mandsaur Crocodile Rescue)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.