Jyotiraditya Scindia in Gwalior पहली बार सिंधिया परिवार के मुखिया ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर किया झंडा वंदन
Published on: Aug 14, 2022, 12:20 PM IST

ग्वालियर। दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने झंडा वंदन किया. यह पहला मौका है, जब सिंधिया परिवार का कोई मुखिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर झंडा वंदन करने के लिए पहुंचा है. इससे पहले सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित भी की थी. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर झंडावंदन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व मंत्री माया सिंह उपस्थित रहे. Jyotiraditya Scindia in Gwalior
Loading...