Indore Fashion Show: इंदौर की एक हसीन शाम, फैशन शो में नजर आया 'खादी' का जलवा

By

Published : Aug 1, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 9:20 AM IST

thumbnail

इंदौर। शहर में चल रहे दो दिवसीय मॉडल रनवे फैशन वीक में देशभर से आए मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. जिनको देखने के लिए शहर के कई लोग पहुंचे. मॉडल्स ने विभिन्न तरह के ड्रेसेस की प्रेजेंटेशन दी. मॉडल्स ने एक तरफ खादी से बनी हुई ड्रेसेस और नवाबी थीम पर तैयार चिकन वर्क के ड्रेसेस पहनकर अपनी मनमोहक अदाओं के साथ रैंप वॉक किया. वहीं गोवा की संस्कृति को दिखाने वाला परिधान पहन कर खूब तालियां बटोरी. सबसे ज्यादा आकर्षक दिल्ली के डिजाइनर रवि राजोरिया के द्वारा तैयार गोवन कलेक्शन था. इस कलेक्शन में उन्होंने चमकदार रंगों ग्रीन और यलो कलर कॉन्बिनेशन के साथ ड्रेसेस तैयार कर प्रदर्शित किया. साथ ही अरेबियन संस्कृति की झलक भी दिखाई. इन मॉडल्स में सहिफ शेख, सारिका दीक्षित जैसे फेमस मॉडल शामिल थे.(Indore Model Runway) (Fashion week in Indore) (Models Presented Designer Collection) (khadi clothes show in fashion show)

Last Updated : Aug 1, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.