Indore Crime News: महू में कावड़ यात्रियों पर हमला, मारपीट में कई कावड़िए घायल, होटल स्टॉफ से हुआ था विवाद, देखें वीडियो
Published on: Aug 6, 2022, 6:40 PM IST

इंदौर। महू इंदौर खंडवा रोड सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम गवालू स्थित बलराज रिसोर्ट पर कावड़ यात्रियों से मारपीट का मामला सामने आया है. कावड़ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि, रिसोर्ट पर बने शौचालय में शौच करने और नहाने की बात को लेकर स्टाफ और कावड़ यात्रियों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद रिसोर्ट पर मौजूद स्टाफ ने कांवड़ यात्रियों पर हमला कर दिया और मारपीट की. हमले में 6 से अधिक कावड़ यात्री घायल हुए हैं. रिसोर्ट के कर्मचारियों ने कावड़ यात्रियों पर डंडे और बेसबॉल के बल्ले से हमला किया है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि होटल के स्टाफ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.(Indore Controversy with kavad passengers) (hotel staff attacked Kavad passengers in Indore)
Loading...