खजुराहो नृत्य महोत्सव, शाम ए रक्स रहा ट्रांसजेंडर नृत्यांगना देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी के नाम

By

Published : Feb 26, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 1:41 PM IST

thumbnail

खजुराहो। खजुराहो नृत्य महोत्सव के छठे दिन कार्यक्रम का आगाज एक ऐसी नृत्यांगना ने किया गया, जिसे समाज अलग नजरिये से देखता आ रहा है. देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी एक ट्रांसजेंडर नृत्यांगना हैं, उन्होंने समाज का बहुत विरोध झेलकर आज जो मुकाम पाया है उस पर अब यही समाज फक्र भी करता है. जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाली देविका ने चलन से थोड़ा परे जाकर मुगलिया शैली में कथक की प्रस्तुति दी. "शाम ए रक़्स" नाम की इस पेशकश में उन्होंने प्रख्यात सूफी गायक खुसरो के कलाम "या रे मन बया बया" पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी. एक ताल में बंधी इस प्रस्तुति में जयपुर घराने की देविका ने मानो लखनऊ को मंच पर ला उतारा. इसके बाद उन्होंने सरगम के अंग में सलाम की प्रस्तुति दी. सलाम मुगल दरबारों में किए जाने वाले कथक का एक खास अंग रहा है. अगली पेशकश में देविका में तीन ताल में पारंपरिक शुध्द नृत्य किया. इसमें उन्होंने उठान, ठाट, टुकड़े और सवाल जवाब की सूरत में तकरार पेश की. उन्होंने राधा कृष्ण की छेड़छाड़ पर भी नृत्य दिखाया. नृत्य का समापन उन्होंने बड़े गुलाम अली साहब की प्रसिद्ध ठुमरी "याद पिया की आए" पर अभिनय नृत्य किया. (Delightful performance of Transgender dancer) (Khajuraho Dance Festival)

Last Updated : Aug 9, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.