दिव्यांगों का अल्टीमेट, समस्या सुलझाओ नहीं तो गणतंत्र दिवस से शुरु होगा आंदोलन

By

Published : Jan 23, 2022, 7:04 PM IST

thumbnail

दमोह। दमोह के ग्राम बंशीपुर में लोग सीसी रोड और नाली ना होने की (problem of road and drainage In damoh) समस्या से जूझ रहे हैं. दिव्यांग राज बहादुर सिंह इन समस्याओं से शासन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन उनके द्वारा अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने सिग्रामपुर में राष्ट्रपति के आगमन के समय आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. जिसमें कहा था कि सीसी रोड का निर्माण नहीं करवा सकते तो एक हमें हेलीकॉप्टर दिया जाए, ताकि आने-जाने में समस्या ना हो. जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सुधार कार्य किया था, लेकिन उसके बाद दोबारा काम चालू नहीं किया गया. राज बहादुर सिंह का कहना है कि लगातार अनुरोध करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. अब 26 जनवरी को तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठूंगा. जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. वहीं जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल ने विधिवत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.