अलीराजपुर में थाना प्रभारी पर 1.5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप

By

Published : May 4, 2023, 10:48 PM IST

thumbnail

अलीराजपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कानून व्यवस्था के बड़े बड़े दावे करते हों, लेकिन आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर में कानून राज की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाला आलीराजपुर जिले का नानपुर थाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार नानपूर थाना प्रभारी पर शराब का झूठा केस बनाने और रिश्वत के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग करने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है. फलिया के नरपत पिता कुवरसिंह ने नानपुर थाने के टीआई भूपेंद्र खरतिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना दिनांक 24 अप्रैल रात 1 से 4 बजे की है. एडीशनल एसपी को बताया कि "टीआई ने दुकान का पूरा सामान तहस नहस कर दिया और गाली-गलौच कर घर का पूरा सामान बिखेर दिया. पीड़ित ने टीआई पर उसके परिवारजनों को मुल्जिम की तरह परेशान करने का आरोप भी लगाया. पीड़ित ने एडीशनल एसपी से टीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की है. केस नहीं दिए तो जेल मेे डालने की घमकी भी टीआई भूपेंद्र खरतिया ने दी. एएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.