पार्किंग विवाद पर महिला टीचर ने युवक को मारा चाकू, मामला दर्ज होने पर बोली- युवक चाकू पर गिरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 6:57 PM IST

thumbnail

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक शासकीय महिला टीचर विवादों में है. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक की शिकायत पर उक्त महिला शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसके बाद महिला शिक्षिका ने भी अपना पक्ष रखा है.

पुलिस के मुताबिक मामला खरगोन जिले के मोतीपुरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. यहां एक महिला शिक्षिका पदस्थ हैं, वाहन पार्किंग की बात को लेकर महिला टीचर द्वारा प्रताप नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पूरे मामले में शिक्षिका का कहना है कि प्रताप नामक युवक आए दिन स्कूल में आकर अश्लील भाषा का प्रयोग करता था. घटना वाले दिन भी मेरी गाड़ी के पास आकर मुझसे अपशब्द कहने लगा, उस समय मेरे पास फल काटने का चाकू था. मैं उसे हटाने का प्रयास कर रही थी, वह अचानक मेरे ऊपर आ गया जिससे उसे चाकू लग गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई उसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.