जल जीवन मिशन की पानी की टंकियों के बोझ से ढही स्कूल की छत, देखें VIDEO

By

Published : Jun 11, 2023, 1:49 PM IST

thumbnail

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकासखंड के ग्राम नेगमां में प्राथमिक विद्यालय नेगमां कालोनी की छत शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात जल जीवन मिशन द्वारा रखी गई पानी की टंकियों के बोझ से ढह गई, फिलहाल मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम नेगमां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेगमां कालोनी पर करीब 10 माह पहले जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी रख कर फाउंडेशन बनाया गया था, उसी दौरान वहां के स्टाफ ने पानी की टंकी छत पर रखने से अनहोनी की आशंका जताई थी, लेकिन ठेकेदार ने पानी की टंकियां स्कूल की छत पर ही रखवाया. इसी क्रम में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात स्कूल की छत पानी की टंकियों का बोझा नहीं झेल पाई और छत के करीब चार पटिया टूट कर गिर गए, हालांकि की राहत की बात है कि घटना छुट्टियों के दौरान और रात को घटित हुई, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. मामले में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर का कहना है कि 'वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करवा दिया है, इसके अलावा इंजीनियर को बुलवा कर घटना स्थल का मुआयना करवा लिया है. प्रयास रहेगा कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले यह छत सही हो जाए. जल जीवन मिशन के जिम्मेदारों को भी इसकी जानकारी प्रदान करेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.