Raisen News: कूड़े-कचरे के बीच होकर शिक्षा के मंदिर तक पहुंचते हैं बच्चे

By

Published : Jul 9, 2023, 9:06 AM IST

thumbnail

रायसेन। अंबाडी स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के रास्ते में कूड़ा-कचरा एवं गंदगी की भरमार है. स्कूल प्रांगण में भी चारों तरफ पानी भरा रहता है और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं.  यहां स्वच्छता भी आते-आते दम तोड़ दे रही है. स्कूल का रास्ता कूड़ेदान बन कर रह गया है. बच्चों को कूड़े-कचरे एवं गंदगी के बीच होकर जाना पड़ता है. बच्चे मुंह पर हाथ रखकर या रुमाल लगाकर स्कूल जाते हैं. ये जानते हुए भी कि गंदगी से उन्हें संक्रमण व बीमारी का खतरा हो सकता है  स्कूल के रास्ते का हालात देख कर ऐसा लगता है कि अधिकारी-नेता भी अपनी आंखें बंद किए हुए है. बंद भी क्यों न हो ? यहां उनके बच्चे नहीं पढ़ते हैं! सिर्फ यहां गरीबों के बच्चे पढ़ने आते हैं. बच्चों को बैठने के लिए बेंच तक उपलब्ध नहीं है. अधिसंख्य बच्चे जमीन पर बैठते हैं. सबसे बड़ी समस्या है स्कूल जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण व गंदगी है. इससे हर कोई परेशान है. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि यहां की समस्या से सभी लोग अवगत है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. विगत दिनों पहले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची तहसीलदार को भी स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रांगण में बने गड्ढे में पानी गोरे होने की समस्या बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.