बुरहानपुर में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठंड, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 9:50 PM IST

thumbnail

बुरहानपुर। जिले में बेमौसम बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया. तेज हवा और बारिश ने लोगों को कंपकंपा दिया. इससे सड़को पर सन्नाटा पसर गया, जरूरी कामकाजी लोग ही घरों से बाहर निकले. चौराहों पर आम दिनों में नजर आने वाली भीड़ नदारद रही. साथ ही दुकानों पर कम ही ग्राहक पहुंचे, इसलिए व्यापार भी धीमा रहा. पिछले लगभग 24 घंटे में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. बारिश से फसलों को भी नुकसान का अंदेशा है. वहीं कुछ फसलों को फायदा पहुंचाने की बात किसान बता रहे हैं. आगे भी कुछ दिन मावठे का असर रह सकता है. बता दें कि रविवार दोपहर से जिले में मौसम ने करवट ली थी, इससे पहले सुबह से दोपहर तक मौसम सामान्य रहा, धूप खिली, दोपहर 2 बजे के बाद बादल छाने लगे थे. रात 10 बजे से मौसम बिगड़ा. बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. रात भर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चला. सुबह से लगातार बारिश का सिलसिला चलता रहा, लगातार बारिश और तेज हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई, कोई भीगने से बचने के लिए रेनकोट पहनकर निकला तो कोई कंपकंपाती ठंड को रोकने गर्म पहनकर घर से बाहर आया. बेमौसम बारिश के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.