jabalpur MPMSU जाने कुलपति ने क्यों कहा कि विश्वविद्यालय को है AK-47 की जरूरत, 12 बोर की बंदूक का भी किया जिक्र

By

Published : Dec 14, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail

जबलपुर। प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था से प्रदेश के इकलौते मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति भी अब परेशान हो गए हैं. आए दिन मेडिकल पाठ्यक्रम के रिजल्ट समय पर घोषित ना करने को लेकर छात्रों के प्रदर्शन से परेशान हो चुके कुलपति अब सीधे सरकार पर ही हमला बोल रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान (MP Medical Science University) कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय को एके-47 की जरूरत है लेकिन हाल यह है कि पुरानी 12 बोर की बंदूक से वह तेल डाल कर काम चला रहे हैं. कुलपति के कहने का आशय था कि विश्वविद्यालय को तो आधारभूत ढांचा बिल्डिंग के रूप मे दे दिया गया लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते आज तक विश्वविद्यालय अपनी पूर्ण गति के साथ काम नहीं कर पा रहा है. एमबीबीएस ,एमएस, पैरामेडिकल ,होम्योपैथी समेत बीएएमएस पाठ्यक्रमों की लगभग 1 लाख छात्रों का भविष्य मेडिकल यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है लेकिन सिर्फ 20 नियमित कर्मचारियों के भरोसे इतना बड़ा विश्वविद्यालय चल रहा है, जबकि संस्थान को 200 से अधिक कर्मचारियों की जरूरत है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.