कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 24 घंटे में पाकिस्तान में फहरा सकते हैं तिरंगा, जानें कांग्रेस को लेकर क्या बोले

By

Published : Jun 18, 2023, 3:26 PM IST

thumbnail

रतलाम। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर जमकर भड़के. रविवार को रतलाम के तितरी गांव में बीजेपी के हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए विजयवर्गीय ने यूपीए सरकार को जमकर घेरा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2014 के पहले सेना के पास पहनने के लिए जूते तक नहीं थे और अब बीजेपी सरकार ने सेना को इतना मजबूत कर दिया है कि 24 घंटे में पाकिस्तान में तिरंगा फहरा सकते हैं. बीजेपी महासचिव ने कहा कि अब यूनाइटेड नेशन में कोई भी महत्वपूर्ण फाइल में ताकतवर देशो के साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी की भी राय ली जाती है जबकि इसके पहले ऐसा नहीं था. कैलाश विजयवर्गीय जनता से 2023-24 के चुनाव में बीजेपी को ही वोट देने की अपील की है. विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी अब अपने हितग्राहियों को साधने में जुटी है. यही वजह है कि बीजेपी जिले की सभी विधानसभाओं में अब हितग्राही सम्मेलन करवा रही है. इस सम्मेलन में बीजेपी ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित जिले के प्रभारी प्रदीप पांडे और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.