Jan Ashirwad Yatra: बुरहानपुर से निकली जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश से डाली खलल, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे संभाला मोर्चा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:33 PM IST

thumbnail

बुरहानपुर। जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकली, जहां यात्रा की शुरुआत नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार से हुई. इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा में आदिवासी लोकनृत्य की झलकियां नजर आई, इस यात्रा में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने यात्रा रथ पर सवार होकर जगह-जगह जनता के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. इधर दर्यापुर में सभा स्थल पर जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचने से पहले बारिश ने खलल डाला, झमाझम बारिश में भीगने से बचने के लिए लोगों मंच और आसपास खड़े रहकर जगह संभाली. बता दें कि सभा स्थल पर वाटर प्रूफ टेंट नहीं होने से पंडाल में लोगों के लिए डाली कुर्सियां पानी से भीग गईं, इससे कुछ समय के लिए व्यवस्था गड़बड़ा गई. हालांकि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बासुरी बजाई और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी यात्रा के आगे-आगे ढोलक बजाते दिखाई दिए, जिससे जनता का खुश नजर आई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.