Indore Lokayukta Action: 20 हजार की घूस लेते धरा गया रिश्वतखोर ASI, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

By

Published : Nov 29, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

thumbnail

झाबुआ। जिले के अंतरवेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में सह आरोपी नहीं बनाने की एवज में ग्रामीण से 50 हजार रुपये की मांग की थी. लोकायुक्त की टीम को देखकर एएसआई ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे चौकी के पीछे से धरदबोच लिया गया. आरोपी एएसआई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद पटेल ने बताया कि, ग्राम खुटाया के ग्रामीण रमेश पिता सुरतान मुनिया ने 24 नवंबर को इंदौर लोकायुक्त एसपी को अंतरवेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. ग्रामीण के अनुसार ग्राम खुटाया में उसके काका किडिया के नाम से जमीन है. 23 नवंबर को पुलिस ने उसके खेत से गांजे के 21 पौधे जब्त किए थे. मामले में उसके काका के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा अन्य 3 भाइयों को सह आरोपी नहीं बनाए जाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.