Burhanpur Road Accident: सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे के चलते स्लिप हुई बाइक, 30 फीट से ज्यादा दूरी तक घिसटता रहा शख्स
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 6, 2023, 3:49 PM IST
बुरहानपुर। जिले में किलर हाईवे के नाम से प्रसिद्ध इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बारिश से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहें है, इसमें किसी की मौत तो कोई घायल हो रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला कमल आइस फेक्ट्री मार्ग से सामने आया है. यहां गड्ढे में बाइक फिसलने से बाइक चालक घायल हो गया, लेकिन यह घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से गड्ढे के चलते बाइक फिसलने से असंतुलित होकर चालक करीब 30 फीट से ज्यादा दूरी तक घिसटता हुआ गया. गनीमत रही की सामने से कोई वाहन नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जिसको लेकर अब क्षेत्र के लोगों ने रोड पर हुए गड्ढों की मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन से मांग की है.