शिवपुरी में नकली खाद से 60 बीघा खेत में खड़ी फसल हुई बर्बाद, किसानों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव
Published on: Dec 6, 2022, 7:07 AM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के कुछ किसानों ने नकली खाद को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उमरिया गांव के रहने वाले अशोक कुमार लोधी ने बताया कि गांव के 12 किसानों ने भौंती के रामनिवास बरिहा के खाद वितरण केंद्र से डीएपी खाद (Duplicate Compost in Shivpuri) के करीब 70 से 80 कट्टे खरीदे थे. जिनमें से आधे डीएपी खाद के कट्टों को खेत मे डाल दिया था जिससे फसल बर्बाद हो गई. किसान ने बताया कि शिकायत के बाद खाद वितरण केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. 2 दिन पहले खाद वितरण केंद्र को यह कहते हुए खुलवा दिया है कि भेजे गए लेबोरेटरी में सैंपल पास होकर आए हैं.
Loading...