Shivpuri Councilor bribery Accused हितग्राही ने पार्षद पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, पार्षद ने की जांच की मांग

By

Published : Dec 14, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail

शिवपुरी। जिले की नगर परिषद रन्नौद में प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने के एवज में वार्ड 1 के पार्षद उमेश शर्मा पर 9 हजार की रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे. पैसों का लेनदेन ऑनलाइन किया गया था, इसके लेनदेन के स्क्रीनशॉट भी वायरल कर दिए गए थे. साथ ही एक ऑडियो भी वायरल कर दिया गया था. इस मामले में पार्षद ने एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, गिल्टोरा निवासी प्रदीप जाट का कहना था कि "मेरे पिताजी का कुछ दिनों पहले देहांत हो गया था, कुटीर मेरी मां के नाम से आई थी, पार्षद ने मुझसे आवास योजना की किश्त के ऐवज में 9 हजार रुपए ले लिए थे, इसके बाद भी पार्षद द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी''. वहीं पार्षद उमेश शर्मा का कहना है ''मैंने किसी से कोई किश्त डलवाने के पैसे नहीं लिए है, 11 दिसंबर की रात अपनी बाइक से जा रहा था इसी दौरान प्रदीप का पालतू कुत्ता उसकी बाइक के सामने आ गया जिससे उसकी मौत हो गई थी. प्रदीप जाट ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी एवं राजीनामे के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी. मैंने पैसे देने से उसने मना कर दिया था, इसी बात से प्रदीप नाराज हो गया था और उसने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी''.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.