ग्वालियर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, CCTV में कैद हुई घटना

By

Published : Dec 12, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail

ग्वालियर। शहर के माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. चर्चा है कि इस दौरान देसी तमंचे से फायर भी किया गया है. अपने आपको एनएसयूआई का नेता बताने वाले एक छात्र राजवर्धन भदौरिया नाक में चोट लगने से घायल हुआ है. राजवर्धन की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस ने अजीत सिंह राहुल राठौर और राज सिंह सेंगर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि साइंस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रों के बीच हुई इस झड़प के फुटेज कैद हुए हैं. पता चला है कि राजवर्धन भदोरिया बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, जबकि दूसरी ओर हमलावर छात्र बीएससी थर्ड ईयर के बताए गए हैं. दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही थी. दोनों ही गुट के छात्र सोमवार को दोपहर में कॉलेज परिसर में ही आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला किया. राजवर्धन के साथ के छात्र सीनियर छात्रों की संख्या देखते हुए वहां से भाग निकले. इस दौरान अकेले पड़े राजवर्धन पर सीनियर छात्रों ने जमकर भड़ास निकाली. कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह झड़प रिकॉर्ड हुई है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.