Chhatarpur Dance Video 'पतली कमरिया मोरी'... कॉलेज में भोजपुरी गाने पर थिरके छात्र-छात्राएं, वीडियो हुआ वायरल
Published on: Dec 4, 2022, 5:58 PM IST

छतरपुर। जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज का एक वीडियो वायरल (Chhatarpur Student Dance Video Viral) हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ छात्र छात्राएं भोजपुरी फिल्म के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग वीडियो पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो को जायज ठहरा रहे हैं कि अगर छात्र जीवन में मौज मस्ती नहीं करेंगे तो कब करेंगे. फिलहाल वीडियो लोगों के बीच में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. कॉलेज के रजिस्ट्रार नरेंद्र खरे का कहना है कि उन्हें फिलहाल वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, शहर से बाहर हैं, आने पर ही बता पायेंगे की आखिर मामला कब का है. वायरल वीडियो कब का है, इस बात की जानकारी तो कॉलेज प्रबंधन ही दे पाएगा, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है की वीडियो वार्षिक उत्सव का हो सकता है.
Loading...